उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच जारी

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बुधवार की शाम को 2 लोगों को गोलियों से भून दिया गया. इनके दोनों के नाम अनुज और आनंद हैं, जिनकी उम्र 30 साल के आसपास है. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 10 दिसंबर : उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बुधवार की शाम को 2 लोगों को गोलियों से भून दिया गया. इनके दोनों के नाम अनुज और आनंद हैं, जिनकी उम्र 30 साल के आसपास है. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: कृषि कानूनों पर किसानों ने सरकार का प्रस्ताव किया खारिज, राहुल गांधी और शरद पवार समेत पांच विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, बुराड़ी के मुकुंदपुर के सी ब्लॉक में झगड़ा और हाथापाई हुई, फिर इसके बाद इन दोनों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाईं हैं.

यह भी पढ़ें: Palghar Lynching: महाराष्ट्र के पालघर भीड़ हत्या मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना शाम को हुई जब लड़ाई के बाद 2 लोगों को गोली मार दी गई. हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है."

Share Now

\