दक्षिण गुजरात के सापुतारा घाटी में बस के गिरने से 2 की मौत, 48 घायल
सापुतारा घाटी में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निजी बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ब्रेक फेल होने और टायर फटने के कारण वाहन मालेगांव घाटी में जा गिरी. हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई.
अहवा, 10 जुलाई : सापुतारा घाटी में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निजी बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ब्रेक फेल होने और टायर फटने के कारण वाहन मालेगांव घाटी में जा गिरी. हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई. साथ ही कम से कम 48 यात्री घायल हो गए. डांग के अतिरिक्त रेजिडेंट कलेक्टर पद्मराज गामित ने आईएएनएस को बताया, "सूरत से शुरू हुई एक निजी बस सापुतारा के पास मालेगांव घाटी में गिरी, प्राथमिक सूचना यह है कि ब्रेक फेल हो गया और टायर एक साथ फट गया, जिससे चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया और बस घाटी में जा गिरी. दो महिला यात्रियों रेशमा वाघेला और सोनल दावड़ा की मौके पर ही मौत हो गई."
अधिकारी ने आगे कहा, "बस चालक और क्लीनर सहित कुल 48 यात्रियों को बचाया गया, 23 यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि 25 को अहवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया." बस संचालक शुसील सावलिया ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि अधिकांश यात्री अदजान इलाके के हनी पार्क रोड के रहने वाले थे, हादसा उस समय हुआ, जब वे सापुतारा से लौट रहे थे. सापुतारा से पांच बसें निकली थीं और उनमें से एक का एक्सीडेंट हो गया था. यह भी पढ़ें : उप्र : कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने को कदम उठा रही सरकार
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे में मरने वाली दो महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वह बचाव अभियान और चिकित्सा आपात सेवाओं पर करीब से नजर रखे हुए थे.