कोरोना मरीजों के लिए राहत वाली खबर, DCGI ने DRDO द्वारा तैयार 2-DG दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी
कोरोना मरीजों के लिए राहत वाली खबर, DCGI ने DRDO द्वारा तैयार 2-DG दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोरोना मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना के इलाज के लिए एक और वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. यह दवा डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी के साथ मिलकर तैयार की है. इस दवा को 2-deoxy-D-glucose (2-DG) नाम दिया गया है.
दवा के क्लीनिकल ट्रायल्स सफल होने के बाद डीसीजीआई ने इस दवा को कोरोना के इलाज के लिए मंजूरी दी ही. डीआरडीओ के अनुसार दवा का जिन मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया, उनमें तेजी से रिकवरी देखी गई है. साथ ही मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी कम हो गई. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की तरफ से शनिवार को इसकी जानकारी दी. डीआरडीओ ने एक बयान में कहा, एक जेनेरिक मोलिक्यूल और ग्लूकोज का एनालॉग होने की वजह से इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है. साथ ही इसे बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराया जा सकता है. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: क्या आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं? वैक्सीनेशन से पहले और बाद में क्या खाना है? जानें विशेषज्ञ की राय!
डीआरडीओ के अनुसार जिन मरीजों का 2-DG के साथ इलाज किया गया, उनमें सिम्पटोमैटिक केयर विभिन्न बिंदुओं पर स्टैंडर्ड ऑफ केयर (SoC) की तुलना में ज्यादा रहा. डीआरडीओ की तरफ से यह भी बताया गया कि ये दवा एक पाउडर के तौर पर आती है, जिसे पानी में घोलकर लिया जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले भारत में दो वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद तीसरी रुसी वैक्सीन Sputnik V को कोरोना के इलाज के लिए मंजूरी मिली हैं. जो भारत में ये तीनों वैक्सीन लोगों को दी जा रही है. इस तरह भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए यह चौथी कोरोना की दवा हो जायेगी. जिसे डीसीजीआई ने मंजूरी दी है. कोरोना के इलाज के लिए चौथी वैक्सीन को डीसीजीआई से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीनेश की गति में तेजी आएगी