जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ठंड का कहर, द्रास में -28.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में शुक्रवार को शीत लहर जारी रही. इस दौरान जम्मू में 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और द्रास शहर में तापमान शून्य से 28.5 डिग्री कम रहा.
श्रीनगर, 18 दिसंबर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में शुक्रवार को शीत लहर जारी रही. इस दौरान जम्मू में 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और द्रास शहर में तापमान शून्य से 28.5 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में 21-22 दिसंबर को हल्की बारिश/हिमपात होने की संभावना है, लेकिन मौजूदा शीत लहर की स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है."
उन्होंने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 31 दिसंबर तक कोई बड़ी बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है." नए साल की पूर्व संध्या पर बर्फबारी का न होना पर्यटकों और एडवेंचर प्रेमियों को निराश कर सकता है, खास कर उन्हें जिन्होंने गुलमर्ग (Gulmarg) और पहलगाम (Pahalgam) में नए साल की पूर्व संध्या के लिए बुकिंग की है. गुलमर्ग में जमीन पर चार फुट मोटी बर्फ है और पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरा घास का मैदान सफेद बर्फ से ढका हुआ है. शीतलहर की चपेट में राजस्थान, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री
श्रीनगर (Srinanagr) में रात के दौरान न्यूनतम तापमान शून्य से 6.0 और पहलगाम में शून्य से 9.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 18.4, कारगिल (Kargil) में माइनस 17.0 और द्रास (Dras) माइनस 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 2.8, कटरा (Katra) में 3.6, बटोटे (Batote) में 0.3, बनिहाल (Banihaal) में माइनस 0.6 और भद्रवाह (Bhadrawaah) में माइनस 3.5 रहा.
गौरतलब है कि 21 दिसंबर से शुरू होने वाले स्थानीय भाषा में कहे जाने वाले 'चिल्लाई कलां' नामक कड़ाके की ठंड के 40 दिनों की लंबी अवधि से पहले कश्मीर डिविजन और लद्दाख में रात के दौरान तापमान हिमांक से नीचे जाना शुरू हो गया है.