Haryana reports 1,313 new #COVID19 cases today, taking the total cases in the state to 1,29,912 including 1,15,038 discharges and 1,402 deaths. Active cases stand at 13,472: Government of Haryana pic.twitter.com/57DNVfVFYd— ANI (@ANI) October 1, 2020
#KXIPvMI: Mumbai Indians win by 48 runs against Kings XI Punjab in Match 13 of #IPL2020 at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. pic.twitter.com/WpUAgIYwih— ANI (@ANI) October 1, 2020
Government of Jharkhand issues guidelines to be followed for the observance of Durga Puja and Dussehra during October 2020; At any given point of time, there shall not be more than 7 persons including organizers, priests & support staff present in any Durga Puja Pandal/Mandap. pic.twitter.com/PKTSXrxg0T— ANI (@ANI) October 1, 2020
Assam reported 1,585 new coronavirus cases today, taking total cases to 1,82,396 including 1,45,615 recoveries, 711 deaths and 36,067 active cases: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/hwlJ1mLHJH— ANI (@ANI) October 1, 2020
Chandigarh: Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal and party workers detained by police during Kisan March from near Mullapur barrier. #FarmBills https://t.co/mOewNjVUcD pic.twitter.com/69j30ZGL7C— ANI (@ANI) October 1, 2020
थाना इकोटेक पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 153 नामजद एवं 50 अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट पंजीकृत किया गया है : मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the summit ‘Responsible AI for Social Empowerment 2020’ on October 5: Ministry of Electronics & IT pic.twitter.com/tA3lxxMd3L— ANI (@ANI) October 1, 2020
सूचना मिली थी कि एक 14 वर्षिय लड़की जो खेत में शौच के लिए गई थी, उसकी हत्या कर दी गई है। उसके चाचा ने बताया कि उन्होंने खोजा तो पाया कि किसी ने ईटों से लड़की का सिर कूंच दिया था। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के पीछे कारण की पुष्टि हो पाएगी: पुलिस अधीक्षक, भदोही
सूचना मिली थी कि एक 14 वर्षिय लड़की जो खेत में शौच के लिए गई थी, उसकी हत्या कर दी गई है। उसके चाचा ने बताया कि उन्होंने खोजा तो पाया कि किसी ने ईटों से लड़की का सिर कूंच दिया था। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के पीछे कारण की पुष्टि हो पाएगी : पुलिस अधीक्षक, भदोही #UP pic.twitter.com/Va18B2a3SE— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
गुजरात में आज 1351 नए COVID19 मामले, 1334 डिस्चार्ज और 10 मौतें दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,38,745 हो गए, जिनमें 1,18,565 डिस्चार्ज और 3463 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 16,717 हैं : गुजरात सरकार
गुजरात में आज 1351 नए #COVID19 मामले, 1334 डिस्चार्ज और 10 मौतें दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,38,745 हो गए, जिनमें 1,18,565 डिस्चार्ज और 3463 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 16,717 हैं : गुजरात सरकार— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.
#IPL2020 मैच-13 अपडेट: किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए
(फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/QBLGysVWUX— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
बिहार में चुनावी बिगुल का आगाज हो चूका है, चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ पार्टियों ने एक-दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना भी शुरू कर दिया है. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी, जबकि 12 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी.
वहीं कोरोना महामारी का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसे लेकर कई देशों में वैक्सीन की प्रक्रिया जा रही है. भारत समेत दुनियाभर में वैक्सीन का मानव परीक्षण जारी है, ज्यादातर कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण दूसरे और तीसरे चरण में है. ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका भारत में 'कोविशील्ड' नाम से तीसरे चरण का परीक्षण कर रही है. जबकि एक रिपोर्ट अनुसार वैक्सीन के परीक्षण में सात वॉलेंटियर को अयोग्य पाया गया है. भारत की सीरम इंस्टीट्यूट पुणे के सरकारी केंद्र पर तीसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात दें कि देश में आज से अनलॉक-5 की शुरूआत हो चुकी है. इसी के साथ ही गृह मंत्रालय ने रियायतों की नई सूची जारी की है. केंद्र सरकार के मुताबिक देश में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. इसके अलावा राज्य सरकारें 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने का फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद कर सकती हैं. अतंरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी, केवल उन्हीं अतंरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को इजाजत होगी जिन्हें गृह मंत्रालय की इजाजत होगी.