भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को शिरडी स्थित श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) के छोटे सिक्कों की बड़ी समस्या का समाधान कर दिया. यह जानकारी यहां एसएसएसटी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी. केंद्रीय बैंक ने एसएसएसटी के खाते वाले 16 राष्ट्रीयकृत बैंकों को मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले छोटे सिक्कों को स्वीकार करने का आदेश दिया है.एसएसएसटी के चीफ अकाउंट्स ऑफिसर बी. बी. घोरपड़े ने आईएएनएस को बताया, "आरबीआई के महानिदेशक (निर्गत) के. कमलकानन ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक बैठक की। हम पिछले एक साल से इस समस्या से जूझ रहे थे."उन्होंने बताया कि साईंबाबा समाधि मंदिर के खजाने और आसपास के परिसर में सालाना औसतन एक करोड़ सिक्के जमा होते हैं जिनके मूल्य करीब चार करोड़ रुपये होते हैं.इनमें एक रुपया, दो रुपये, पांच रुपये और 10 रुपये के सिक्के होते हें. सिक्कों का वजन कई टन होता है जिनको गिनकर उनकी लेखांकन करने के बाद विभिन्न बैंकों में स्थित एसएसएसटी के खातों में जमा करवाया जाता है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का पूर्ण समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि बार-बार चुनाव कराने से विकास की गति प्रभावित होती है और ‘‘सहकारी संघवाद की भावना को भी नुकसान पहुंचता है.’’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली में बुलायी गई एक सर्वदलीय बैठक में पटनायक ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम और वन संरक्षण अधिनियम पर फिर से विचार करने की जोरदार वकालत की.प्रधानमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं को तलाशने के लिए बुधवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की.
श्रीलंका के पहले उपग्रह ‘रावना-1’ को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है. इसका डिजायन और विकास दो स्थानीय इंजीनियरों ने किया है. इस उपग्रह का प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ने जापान और नेपाल के उपग्रह के साथ किया है. ‘द कोलंबो पेज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘रावना-1’, 11.3x 10 x 10 सेंटीमीटर का एक घनाकार उपग्रह है और इसका वजन 1.05 किलोग्राम है.इसे श्रीलंका के समयानुसार सोमवार को शाम तीन बजकर 45 मिनट पर कक्षा में प्रक्षेपित किया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर विचार करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समिति गठित करेंगे जो निश्चित समय-सीमा में अपनी रिपोर्ट देगी.
Defence Minister Rajnath Singh: Prime Minister Narendra Modi, in his address, said that a committee will be constituted to give its suggestions on the subject (One Nation, One Election) in a time bound manner. https://t.co/c3tvK8lg3D— ANI (@ANI) June 19, 2019
बिहार में चमकी बुखार (AES) से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 128 हुई.
Bihar Integrated Disease Surveillance Programme (IDSP): Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) is 128 in Bihar. pic.twitter.com/xKDwUv6UFA— ANI (@ANI) June 19, 2019
मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि भारत की 70 साल की चुनावी यात्रा ने हमें सिखाया है कि भारतीय मतदाता राज्य और केंद्रीय चुनावों में अंतर कर सकता है. हमारा लोकतंत्र न तो नाजुक है और न ही अपरिपक्व है.
Milind Deora, Congress Mumbai President: India's 70-year electoral journey has taught us that the Indian voter can differentiate b/w state¢ral polls. Our democracy is neither fragile nor immature&debate of one nation-one poll calls for an open mind on either side of spectrum. pic.twitter.com/mHMs7jpB8h— ANI (@ANI) June 19, 2019
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से बेंगलुरु में उनके आवास पर मुलाकात की.
Karnataka CM HD Kumaraswamy met Congress leader Mallikarjun Kharge at the latter's residence in Bengaluru. pic.twitter.com/8855y4It3D— ANI (@ANI) June 19, 2019
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बच्चों की मौतों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. कहा कि, "मैंने आपको पहले ही बताया था कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बैंकिंग समितियों के बारे में है"
#WATCH Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi during a press conference refuses to answer journalists' questions on deaths of children due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Muzaffarpur; says, "I already told you this press conference is about banking committees" pic.twitter.com/dn4moNfJSC— ANI (@ANI) June 19, 2019
संसद में 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू.
All-party meeting over 'One Nation, One Election' begins at Parliament
Read @ANI story | https://t.co/qgVueNFHqL pic.twitter.com/6jIDqN5Iyr— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2019
रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी पेत्रोविच ट्रुटनेव ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.
Deputy Prime Minister of Russia, Yury Petrovich Trutnev, met External Affairs Minister S Jaishankar in Delhi today pic.twitter.com/JvHWLBlQY8— ANI (@ANI) June 19, 2019
देश में पिछले काफी समय से एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा छिड़ी है. इसी बहस को आगे बढ़ाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्ष को शामिल होना है. ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया है. इस बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर विचार किया जाएगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
साथ ही 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के इस साल 150वीं जयंती वर्ष को मनाने समेत कई मामलों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद 20 जून को सभी सांसद रात्रिभोज के समय बैठक करेंगे. वहीं बिहार में ‘चमकी’ बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. बता दें कि चमकी बुखार एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) को कहा जा रहा है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi will chair meeting of Heads of various political parties in both the Houses of Parliament, on the eve of the Budget Session 2019, later today. pic.twitter.com/rkb9l7fBaT
— ANI (@ANI) June 19, 2019
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे और एसकेएमसीएचअस्पताल का दौरा किया तो उन्हें आम लोगों की नाराजगी झेलने पड़ी. लोगों ने 'नीतीश वापस जाओ' के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए.