आंध्र प्रदेश: सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात: 19 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

19 Jan, 23:36 (IST)

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

19 Jan, 22:32 (IST)

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बीजेपीके बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि बीजेपी वालों सुन लो, दूध मांगोगे खीर देंगे, बंगाल मांगोगे चीर देंगे.

19 Jan, 21:29 (IST)

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गए, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई.

19 Jan, 20:46 (IST)

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, पार्टी प्रमुख शरद पवार 25 जनवरी को मुंबई के आजाद मैदान में कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे.

19 Jan, 20:20 (IST)

पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिर किया 200 सीटें जीतने का दावा

19 Jan, 19:48 (IST)

दिल्ली: आरएमएल अस्पताल में आज 27 स्वास्थ्य कर्मचारियों का और सफदरजंग अस्पताल में 30 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

19 Jan, 19:41 (IST)

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और इशांत शर्मा की वापसी हुई हैं.

19 Jan, 19:12 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में 2294 नए केस पाए गए. वहीं 50 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 4516 लोग ठीक हुए हैं.

19 Jan, 18:55 (IST)

कृषि कानूनों के विरोध के 26 जनवरी को टैक्टर परेड निकालने को लेकर किसान नेताओं ने आज दिल्ली पुलिस से की मुलाकात.

19 Jan, 18:37 (IST)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं.

Read more


केंद्र ने शनिवार को कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. कुल 7,704 साइटों पर टीकाकरण सत्र के आयोजन में कुल 16,855 कर्मचारी शामिल रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 3,81,305 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है." दिल्ली में तीसरे दिन 3111 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. सोमवार को शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. 21 जनवरी तक कोहरे में कमी आने की संभावना है. देश की राजधानी  राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस है.  पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दिया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है,  वहीं दुनियाभर में अब तक 9.59 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 4.56 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 6.85 करोड़ लोग कोरोना के चपेट से ठीक हुए है. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 59 लाख हो गई.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 9 हजार नए मामले सामने आए थे. भारत में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 97 हजार हो गई. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.

Share Now

\