आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की
Delhi: Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy leaves from Union Home Minister Amit Shah's residence. pic.twitter.com/9uL4zh10uR— ANI (@ANI) January 19, 2021
टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बीजेपीके बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि बीजेपी वालों सुन लो, दूध मांगोगे खीर देंगे, बंगाल मांगोगे चीर देंगे.
Those from BJP listen, 'doodh maango to kheer denge, agar Bengal maango toh chiir denge': Madan Mitra, Trinamool Congress (TMC) leader in Howrah#WestBengal pic.twitter.com/jxRLrgsdsp— ANI (@ANI) January 19, 2021
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गए, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.6 hit Jammu and Kashmir at 9:13 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/jstPLlVj0h— ANI (@ANI) January 19, 2021
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, पार्टी प्रमुख शरद पवार 25 जनवरी को मुंबई के आजाद मैदान में कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे.
NCP chief Sharad Pawar will take part in a protest against farm laws at Mumbai's Azad Maidan on 25th Jan. MVA govt will be supporting this protest organised by few farmer organisations. Farmers will also take out a march to Raj Bhawan: NCP spokesperson Nawab Malik pic.twitter.com/B46pBHhrLF— ANI (@ANI) January 19, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिर किया 200 सीटें जीतने का दावा
ममता जी के पांव के नीचे से बंगाल की गद्दी खिसक चुकी है, वे बौखलाहट में हैं। भाजपा बंगाल में 200 से ज़्यादा सीटें जीतकर आएगी। लोगों का रुझान भाजपा की तरफ है। लोग मानते हैं कि बंगाल का सुधार करना है तो भाजपा विकल्प है: जे.पी. नड्डा, भाजपा राष्ट्रयी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश में pic.twitter.com/JU3hoF9lFa— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021
दिल्ली: आरएमएल अस्पताल में आज 27 स्वास्थ्य कर्मचारियों का और सफदरजंग अस्पताल में 30 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका
Delhi | 27 healthcare workers were vaccinated today at RML hospital & 30 healthcare workers vaccinated at Safdarjung Hospital#COVID19— ANI (@ANI) January 19, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और इशांत शर्मा की वापसी हुई हैं.
India have announced the squad for the first two Tests against England
Captain Virat Kohli, Ishant Sharma, and Hardik Pandya are back in the side https://t.co/vUCGQkIK2e #INDvENG pic.twitter.com/rj0OnRJACF— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में 2294 नए केस पाए गए. वहीं 50 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 4516 लोग ठीक हुए हैं.
Maharashtra reports 2,294 new #COVID19 cases, 4,516 discharges, and 50 deaths today
Total cases - 19,94,977
Total recoveries - 18,94,839
Death toll - 50,523
Active cases - 48,406 pic.twitter.com/BRZ6jKxIth— ANI (@ANI) January 19, 2021
कृषि कानूनों के विरोध के 26 जनवरी को टैक्टर परेड निकालने को लेकर किसान नेताओं ने आज दिल्ली पुलिस से की मुलाकात.
हमने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को हम रिंग रोड के ऊपर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। यह परेड पूरी तरह से शांति के साथ होगी। रूट योजना अभी हम तय करेंगे, 6 बॉर्डर से लोग आएंगे: किसान नेता दर्शन पाल सिंह, दिल्ली पुलिस से मुलाकात के बाद #farmersrprotest pic.twitter.com/Z4Mvk0VSUZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं.
Jammu and Kashmir: Police have arrested an active terrorist and a terrorist associate in Anatnag, both linked with proscribed terror outfit JeM. Arms and ammunition recovered from their possession. Case registered— ANI (@ANI) January 19, 2021
केंद्र ने शनिवार को कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. कुल 7,704 साइटों पर टीकाकरण सत्र के आयोजन में कुल 16,855 कर्मचारी शामिल रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 3,81,305 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है." दिल्ली में तीसरे दिन 3111 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. सोमवार को शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. 21 जनवरी तक कोहरे में कमी आने की संभावना है. देश की राजधानी राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, वहीं दुनियाभर में अब तक 9.59 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 4.56 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 6.85 करोड़ लोग कोरोना के चपेट से ठीक हुए है. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 59 लाख हो गई.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 9 हजार नए मामले सामने आए थे. भारत में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 97 हजार हो गई. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.