नई दिल्ली: गूगल (Google) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि उसका सर्च इंजन 'दुनिया के सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर (Toilet paper) 'सबसे अच्छा चीन निर्मित टॉयलेट पेपर' या केवल 'टॉयलेट पेपर' खोज करने पर पाकिस्तानी झंडे को दिखा रहा है. गूगल के प्रवक्ता (Company spokesperson) ने आईएएनएस से कहा, "इसकी जांच करने के दौरान हमें कोई सबूत नहीं मिला है जिसमें तस्वीरें इस विशेष खोज के जवाब में पाकिस्तानी झंडे को दिखा रही हों."
19 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: गूगल ने कहा- तस्वीरों में 'टॉयलेट पेपर' की जगह पाकिस्तानी झंडा दिखाने का कोई सबूत नहीं
19 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. वह तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में भी जाएंगे. पीएम यहां करीब चार घंटे रहकर 4 स्थानों का दौरा करेंगे. इस दौरान 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री सबसे पहले डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे. यहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लेंगे. रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे. यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम का सम्मानित किया जाएगा. रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे.
कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी की आतंकी घटना के बाद पीएम की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इस दृष्टि से उनके पिछले दौरों की तुलना में इस बार सुरक्षा के मानक कड़े किए गए हैं.