नई दिल्ली: गूगल (Google) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि उसका सर्च इंजन 'दुनिया के सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर (Toilet paper) 'सबसे अच्छा चीन निर्मित टॉयलेट पेपर' या केवल 'टॉयलेट पेपर' खोज करने पर पाकिस्तानी झंडे को दिखा रहा है. गूगल के प्रवक्ता (Company spokesperson) ने आईएएनएस से कहा, "इसकी जांच करने के दौरान हमें कोई सबूत नहीं मिला है जिसमें तस्वीरें इस विशेष खोज के जवाब में पाकिस्तानी झंडे को दिखा रही हों."
नई दिल्ली: एक बार फिर से आधार डाटा (Aadhaar Card) लीक होने की खबरें हैं. इस बार गैस कंपनी इंडेन (Indane) की अधिकारिक वेबसाइट से आधार डाटा में सेंध लगी है. दरअसल यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलपीजी (LPG) कंपनी इंडेन के पेज पर आधार से जुड़ी करीब 67 लाख ग्राहकों की जानकारियां सार्वजनिक हो गई है. इसमें आधार कार्ड जमा करने वाले यूजर्स का नाम, नंबर के साथ-साथ एड्रेस भी शामिल था.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के हमले के बाद पीएम इमरान खान (Imran Khan) चुप्पी तोड़ते हुए भारत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इमरान खान का कहना है कि हमले को लेकर पाकिस्तानी की संलिप्तता से जुड़ा कोई भी जानकारी भारत के पास है तो वह उसे दे. पाकिस्तान सरकार जरूर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. झूठ में महारथ हासिल कर चुका पीएम इमरान खान के इस बयान के बाद भारत सरकार ने (Indian Government) पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. भारत ने इमरान खान से सवाल करते हुए कहा कि पठानकोट और मुंबई हमलों के सबूत दिये थे क्या कार्रवाई हुई?
नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) मंगलवार को खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए. उन्हें एजेंसी ने धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. वाड्रा मंगलवार सुबह ईडी के समक्ष पेश होने वाले थे. हालांकि उनके वकील ने ईडी (ED) के अधिकारियों को सूचित किया कि वह अस्वस्थ हैं और एजेंसी जब उन्हें दोबारा बुलाएगी वह ईडी के समक्ष पेश हो जाएंगे. दिल्ली की एक अदालत ने 16 फरवरी को वाड्रा की अंतिम जमानत 2 मार्च तक बढ़ा दी थी.
कोलकाता: एक बड़े फेरबदल के तहत, पश्चिम बंगाल पुलिस (कानून व व्यवस्था) के अतिरिक्त महानिदेशक अनुज शर्मा ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया. राज्य के गृह व पहाड़ी मामलों के विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, "उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के अधिकारी राजीव कुमार का स्थान लिया है." कुमार ने मई 2006 में राज्य के पुलिस प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला था. सीबीआई ने फरवरी की शुरुआत में उनसे शारदा चिटफंड घोटाले के संबंध में मेघालय की राजधानी शिलांग में पूछताछ की थी.
नई दिल्ली: सरकार ने उभरते उद्यमियों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को स्टार्टअप (Startup) की परिभाषा में राहत देते हुये कुछ बदलाव किया है. स्टार्टअप कंपनियों में अब 25 करोड़ रुपये तक के निवेश पर एंजल कर से रियाययत होगी. इससे पहले, किसी स्टार्टअप में एंजल निवेशकों सहित यदि कुल निवेश 10 करोड़ रुपये तक होता है तो ऐसे स्टार्टअप को कर छूट की सुविधा उपलब्ध थी. पहले के नियमों के मुताबिक कर छूट पाने के लिये एंजल निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिये. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने कई ट्वीट में कहा, "किसी भी पात्र स्टार्टअप द्वारा जारी शेयरों अथवा जारी किये जाने वाले शेयरों से सभी निवेशकों से प्राप्त कुल 25 करोड़ रुपये तक की राशि पर छूट होगी.’’सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम काफी अहम है. हाल ही में कई स्टार्टअप ने ऐसी शिकायत की थी कि उन्हें एंजल निवेश पर कर नोटिस मिल रहे हैं जिससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है.
An entity shall be considered a Startup if its turnover for any of the financial years since its incorporation/registration hasn’t exceeded Rs 100 Crore instead of existing INR 25 Crore. #Startup #AngelTax— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) February 19, 2019
TOLO न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान में लाघमान प्रांत के करगई जिले में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हुए IED ब्लास्ट हुए. ब्लास्ट में कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है.
TOLOnews: At least six people were killed in an IED blast in Qarghaee district in Laghman province at around 11am today. #Afghanistan— ANI (@ANI) February 19, 2019
जम्मू कश्मीर: बारामूला में 111 खली पदों के लिए चलाए जा रहे सेना भर्ती अभियान में कश्मीरी युवक शिरकत कर रहे हैं. एक आवेदक बिलाल अहमद का कहना था, "हमें अपने परिवारों को पालने के साथ-साथ देश की सेवा करने का मौका भी मिलेगा. किसी को इससे ज्यादा क्या चाहिए?"
Jammu & Kashmir: Several Kashmiri youth take part in an army recruitment drive for 111 vacancies in Baramulla. Bilal Ahmad, army aspirant says, "We will get the chance to sustain our families and serve our nation, what else can one want?" pic.twitter.com/bmtMdYfvsk— ANI (@ANI) February 19, 2019
अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस कमिश्नर हैं. पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के ADG तथा IGP के रूप में पोस्ट किया गया है.
West Bengal: Anuj Sharma is new Kolkata Police Commissioner https://t.co/3BZSB90WDI— ANI (@ANI) February 19, 2019
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने पाकिस्तान के ऊपर इल्जाम लगाया है हमले में हमारा हाथ है. उन्होंने कहा कि इस हमले से पाकिस्तान को क्या फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने को तैयार है. इमरान खान ने कहा कि बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया है भारत ने. अगर भारत सबूत देता है तो मैं कार्रवाई करने को तेयार है
Pakistan PM Imran Khan: If you (Indian govt) thinks you will attack us and we will not think of retaliating, we will retaliate. We all know starting a war is in the hands of humans, where it will lead us only God knows. This issue should be solved through dialogue. pic.twitter.com/kbyvmAiJgk— ANI (@ANI) February 19, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. वह तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में भी जाएंगे. पीएम यहां करीब चार घंटे रहकर 4 स्थानों का दौरा करेंगे. इस दौरान 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री सबसे पहले डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे. यहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लेंगे. रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे. यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम का सम्मानित किया जाएगा. रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे.
कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी की आतंकी घटना के बाद पीएम की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इस दृष्टि से उनके पिछले दौरों की तुलना में इस बार सुरक्षा के मानक कड़े किए गए हैं.