अमरावती: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 हजार 9 सौ 33 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29 हजार 1 सौ 68 हो गई है. इनमें 13 हजार 4 सौ 28 सक्रिय मरीज हैं, वहीं 15 हजार 4 सौ 12 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से 3 सौ 28 लोगों की मौत हुई है.
बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है. रविवार को देश में इस महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटों में 28 हजार 6 सौ 37 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामले मिले. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल मामलों की संख्या अब 8 लाख 49 हजार 5 सौ 53 हो गई है.
1,933 #COVID19 cases reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours. Total number of cases in the state is now at 29,168, including 13,428 active cases, 15,412 discharged & 328 deaths: State's COVID Control Room pic.twitter.com/72Zq6hi2Gj
— ANI (@ANI) July 12, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महामारी की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों में 5 सौ 51 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश में अब तक कुल 22 हजार 6 सौ 74 संक्रमित इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में देश में 5 लाख 34 हजार 6 सौ 20 मरीज महामारी के चंगुल से निकल आए है, जबकि 2 लाख 92 हजार 2 सौ 58 सक्रीय मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में चल रहा है.