आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,933 नए मामले सामने आए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,168 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

अमरावती: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 हजार 9 सौ 33 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29 हजार 1 सौ 68 हो गई है. इनमें 13 हजार 4 सौ 28 सक्रिय मरीज हैं, वहीं 15 हजार 4 सौ 12 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से 3 सौ 28 लोगों की मौत हुई है.

बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है. रविवार को देश में इस महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटों में 28 हजार 6 सौ 37 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामले मिले. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल मामलों की संख्या अब 8 लाख 49 हजार 5 सौ 53 हो गई है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी : योगी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महामारी की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों में 5 सौ 51 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश में अब तक कुल 22 हजार 6 सौ 74 संक्रमित इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में देश में 5 लाख 34 हजार 6 सौ 20 मरीज महामारी के चंगुल से निकल आए है, जबकि 2 लाख 92 हजार 2 सौ 58 सक्रीय मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में चल रहा है.