कोच्चि नेवल बेस पर अलीगढ़ के 19 वर्षीय नाविक का मिला शव, शरीर पर गोलियों के निशान, सुसाइड की आशंका

केरल स्थित कोच्चि नेवल बेस (Kochi Naval Base) पर मंगलवार तड़के एक 19 वर्षीय नाविक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर गोलियों के निशान है. फ़िलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं है और जांच के आदेश दिए गए है. स्थानीय पुलिस में अस्वाभाविक मौत का मामला भी दर्ज किया गया है.

नेवल बेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

कोच्चि: केरल स्थित कोच्चि नेवल बेस (Kochi Naval Base) पर मंगलवार तड़के एक 19 वर्षीय नाविक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर गोलियों के निशान है. फ़िलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं है और जांच के आदेश दिए गए है. स्थानीय पुलिस में अस्वाभाविक मौत का मामला भी दर्ज किया गया है. मृतक नाविक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) का रहने वाला है. नौसेना बेस की एक सुरक्षा चौकी पर वह गार्ड ड्यूटी पर था, जहां उसे आज मृत पाया गया. कोझीकोड आने वाले एआईई के विमान को कोच्चि में उतारा गया

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, युवा कटारीबाग (Kataribagh) में एक स्कूल के पास एक वॉचटावर में मृत पाया गया. हालांकि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं मृतक ने गलती से अपनी सर्विस राइफल का ट्रिगर तो नहीं दबा लिया था.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि राउंड ड्यूटी पर मौजूद एक अन्य कर्मी ने नाविक को अचेत अवस्था में देखा था. मृतक को सिर पर गोली लगी थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि नाविक के मौत की वजह का पता लगाने के लिए और जांच किए जाने की जरूरत है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पिछले साल ही नौसेना में शामिल हुआ था. नौसेना द्वारा एक वैधानिक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. फिलहाल मृतक नाविक का शव आईएनएस संजीवनी अस्पताल (INS Sanjivani Hospital) में रखा गया है.

Share Now

\