कोरोना के दिल्ली में कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस पाए जाने के साथ ही 131 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस, 131 लोगों की मौत: 18 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश की राजधानी में कोरोना का तीसरा लहर जारी है, जिसमे लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का आज से रैंडम कोरोना टेस्ट होगा. यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन ने दी है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से आने वालों की औचक कोविड-19 जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एल वाई की जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक्शन प्लान तैयार किया है.
एक तरफ कोरोना और दूसरी ओर प्रदुषण से दिल्ली पस्त हो गयी है. हालांकि राजधानी में एयर क्वालिटी में सुधार बताया जा रहा है. बारिश और तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई, जिसके बाद 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. फरीदाबाद में एक्यूआई 172, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 186 एवं नोएडा में 178 दर्ज किया गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर नए प्रेसिडेंट जो बाइडेन को फोन कर उन्हें जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा की.