पुलवामा में 18 घंटे से जारी एनकाउंटर खत्म हो गया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 5 जवान भी शहीद हुए है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.
18 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पुलवामा में मुठभेड़ खत्म, जैश कमांडर गाजी राशिद सहित 3 आतंकी ढेर
18 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जमू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर 2-3 आतंकवादियों को घेर लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में 4 जवानों और एक मेजर के शहीद होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है.
बता दें कि गुरुवार 14 फरवरी को सीआरपीएफ (CRPF) के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हमले के बाद से ही देश में आक्रोश है.
इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने शनिवार को एक और कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MNF) का दर्जा वापस ले लिया जिसके बाद वहां से आयात होने वाली सभी वस्तुओं पर 200 फीसदी का सीमा शुल्क तत्काल रूप से लागू हो गया है.