18 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पुलवामा में मुठभेड़ खत्म, जैश कमांडर गाजी राशिद सहित 3 आतंकी ढेर

18 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

18 Feb, 19:25 (IST)

पुलवामा में 18 घंटे से जारी एनकाउंटर खत्म हो गया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 5 जवान भी शहीद हुए है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

18 Feb, 17:00 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्‍होंने कहा कि चुनावों से ठीक पहले ही इस तरह का हमला क्‍यों हुआ. ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी सीआरपीएफ के इतने बड़े काफिले को एकसाथ क्यों भेजा गया. ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? इसमें कितना पैसा खर्च हो जाता.

18 Feb, 16:56 (IST)

दिल्ली के विनय मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मारी जिसमे 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

18 Feb, 10:33 (IST)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार देर रात से जारी मुठभेड़ में एक मेजर सहित सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के मास्‍टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद को घेर लिया है. 

18 Feb, 10:04 (IST)

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाक ने एक बार फिर सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. 

18 Feb, 09:07 (IST)

उत्तराखंड: शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थ‍िव शरीर उनके निवास स्थान देहरादून पहुंचा. बता दें कि मेजर चित्रेश सिंह कश्मीर के राजौरी में शनिवार को आईईडी धमाके में शहीद हो गए. धमाका उस वक्त हुआ, जब वे आईईडी को डिफ्यूज कर रहे थे. मेजर चित्रेश भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से वर्ष 2010 में पासआउट हुए थे. वर्तमान में वह सेना की इंजीनियरिंग कोर में थे.

18 Feb, 08:40 (IST)

पुलवामा के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में मेजर और सेना के 4 जवानों समेत 1 नागरिक के भी मारे जाने की खबर है. 


जमू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर 2-3 आतंकवादियों को घेर लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में 4 जवानों और एक मेजर के शहीद होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है.

बता दें कि गुरुवार 14 फरवरी को सीआरपीएफ (CRPF) के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हमले के बाद से ही देश में आक्रोश है.

इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने शनिवार को एक और कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्‍तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MNF) का दर्जा वापस ले लिया जिसके बाद वहां से आयात होने वाली सभी वस्‍तुओं पर 200 फीसदी का सीमा शुल्‍क तत्‍काल रूप से लागू हो गया है.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\