पुलवामा में 18 घंटे से जारी एनकाउंटर खत्म हो गया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 5 जवान भी शहीद हुए है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों से ठीक पहले ही इस तरह का हमला क्यों हुआ. ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी सीआरपीएफ के इतने बड़े काफिले को एकसाथ क्यों भेजा गया. ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? इसमें कितना पैसा खर्च हो जाता.
Mamata Banerjee on #PulwamaAttack:The Govt had inputs from intelligence agencies on Feb 8 that such attacks might happen before elections. Why no action was taken? Why 78 convoys were still allowed?...I also have intelligence reports that my phone is always taped, as you all know pic.twitter.com/KulUn9oUNe— ANI (@ANI) February 18, 2019
दिल्ली के विनय मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मारी जिसमे 4 लोगों के घायल होने की खबर है.
Delhi: A speeding car hit an auto-rickshaw at Vinay marg today. Four people have been injured and admitted to hospital. Driver has been arrested. pic.twitter.com/j6LSMckRGq— ANI (@ANI) February 18, 2019
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार देर रात से जारी मुठभेड़ में एक मेजर सहित सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद को घेर लिया है.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाक ने एक बार फिर सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.
उत्तराखंड: शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान देहरादून पहुंचा. बता दें कि मेजर चित्रेश सिंह कश्मीर के राजौरी में शनिवार को आईईडी धमाके में शहीद हो गए. धमाका उस वक्त हुआ, जब वे आईईडी को डिफ्यूज कर रहे थे. मेजर चित्रेश भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से वर्ष 2010 में पासआउट हुए थे. वर्तमान में वह सेना की इंजीनियरिंग कोर में थे.
Uttarakhand: Mortal remains of Major Chitresh Singh Bisht brought to his residence in Dehradun. He lost his life on 16 Feb while defusing an IED which was planted by terrorists across the LoC in Rajouri's Naushera sector in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ltFVncUugm— ANI (@ANI) February 18, 2019
पुलवामा के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में मेजर और सेना के 4 जवानों समेत 1 नागरिक के भी मारे जाने की खबर है.
जमू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर 2-3 आतंकवादियों को घेर लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में 4 जवानों और एक मेजर के शहीद होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है.
बता दें कि गुरुवार 14 फरवरी को सीआरपीएफ (CRPF) के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हमले के बाद से ही देश में आक्रोश है.
Jammu & Kashmir: 4 Army personnel killed in action, 1 injured during encounter between terrorists and security forces in Pinglan area of Pulwama district in South Kashmir. pic.twitter.com/j4YTQSXWVe
— ANI (@ANI) February 18, 2019
इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने शनिवार को एक और कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MNF) का दर्जा वापस ले लिया जिसके बाद वहां से आयात होने वाली सभी वस्तुओं पर 200 फीसदी का सीमा शुल्क तत्काल रूप से लागू हो गया है.