दिल्ली सहित उत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग से अनुसार आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है और तापमान में गिरावट आ सकती है. विभाग के अनुसार ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आ रहा है.
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग से अनुसार आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है और तापमान में गिरावट आ सकती है. विभाग के अनुसार ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आ रहा है. मंगलवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में हल्के बादल और कोहरा देखने को मिला. हालांकि बादल छंटने और धूप निकलने की संभावना है. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 9 जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ठंड और कोहरे के चलते रेल यातायात पर भी काफी असर पड़ा है.
मंगलवार को भी कोहरे और धुंध के चलते कई ट्रेनें लेट रही. दिल्ली आने वाली कुल 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हवाई यातायात भी इसके चलते प्रभावित हुआ है. कई विमान देरी से चल रहे हैं जबकि कई कैंसिल भी हो गए हैं. यह भी पढ़ें- राज्यसभा में आज पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल, उत्तर-पूर्व राज्यों में विरोध जारी, सदन में हंगामे के आसार
गौरतलब है कि इस साल ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ हैं. इसका असर मैदानी इलाकों में ठंड के इजाफे के साथ देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 13 फरवरी में भी उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी. बता दें कि पूरे जनवरी महीने और फरवरी की शुरुआत में घने कोहरे से रेल सेवा और फ्लाइटस देरी से चल रही थी. इस महीने की शुरुआत में साल में पहली बार दिल्ली एनसीआर में ओलावृष्टि हुई.