पोर्ट ब्लेयर, 9 अप्रैल : अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 18 नए मामले सामने सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,149 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से तीन ने हाल ही में यात्रा की थी और 15 लोग संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान संक्रमित पाए गए.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 62 बनी हुई है.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सात और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,027 हो गई. यह भी पढ़ें : मुंबई में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, BKC का जम्बों वैक्सीनेशन सेंटर भी हुआ बंद
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 60 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने अभी तक 3.32 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है