Kal Ka Mausam, 17 October: मानसून के जाने के बाद उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में सुबह और शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी तापमान तेजी से नीचे गिरने लगा है. यानी उत्तर भारत में सर्दियों की एंट्री होने लगी है. तापमान गिरने के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. राजधानी और आस-पास के इलाकों की हवा फिर से खराब होने लगी है.
IMD ने 16 से 20 अक्टूबर तक ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में चक्रवाती हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
कल का मौसम दिल्ली-NCR
दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में 17 अक्टूबर को दिन के समय हल्की गर्मी के साथ रात में ठंड का एहसास रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, लेकिन 25 अक्टूबर के बाद ठंड में तेजी आने की संभावना है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो सकती है.
कल का मौसम उत्तर भारत
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में मौसम मिलाजुला रहेगा. इन राज्यों में दिन में हल्की धूप और रात में ठंड का अहसास होगा. आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे पारा तेजी से गिर रहा है और मैदानी इलाकों में भी ठंड का अहसास बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद तापमान में और गिरावट आएगी.
दक्षिण भारत में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17 से 22 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. खासतौर पर 17 अक्टूबर को केरल और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी भारी बारिश होगी.













QuickLY