जोधपुर, 26 फरवरी : जोधपुर केंद्रीय कारागार (Jodhpur Central Prison) के प्राधिकारियों ने विचाराधीन कैदियों से 17 सेल फोन, 18 सिम कार्ड और तीन चार्जर जब्त किए हैं. एक जेल अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को जेल अधिकारियों द्वारा चलाए गए एक अभियान में यह जब्ती की गई, बाद में इस अभियान में जोधपुर पुलिस भी शामिल हो गई थी. 3500 करोड़ रुपये के ‘बाइक बोट’ घोटाला मामले में टीवी चैनल का मालिक गिरफ्तार: UP STF
Rajasthan: Several mobiles and sim cards recovered in Central jail in Jodhpur yesterday.
"We have recovered 17 mobile phones, 18 sims and 3 chargers in three different wards of the jail. FIR has been registered. Probe on," said police (25.02) pic.twitter.com/lBlRBZyLBL
— ANI (@ANI) February 26, 2021
राजस्थान के कारागार महानिदेशक राजीव दासोत ने मामले में जांच का आदेश दिया है.