इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL 2019) की शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है. इस बीच एक नया वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी एक एड की शूटिंग के दौरान डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के थीम सॉन्ग पर एमएस धोनी (MS Dhoni), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), केदार जाधव (Kedar Jadhav) और मुरली विजय (Murali Vijay) डांस और मस्ती करते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
16 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के थीम सॉन्ग पर एमएस धोनी, हरभजन सिंह, केदार जाधव और मुरली विजय ने किया डांस, देखें Video
भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित उग्रवादियों के कई कैंपों को तबाह कर दिया. भारत और म्यांमार की सेना ने 17 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक म्यांमार सीमा पर एक मेगा ऑपरेशन चलाया था.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है. इसी बीच भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर में भी दुश्मनों को सबक सिखाने की ठान ली है. भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित उग्रवादियों के कई कैंपों को तबाह कर दिया. भारत और म्यांमार की सेना ने 17 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक म्यांमार सीमा पर एक मेगा ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान पूर्वोत्तर में भारत के एक मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर हमले के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया. इस प्रोजेक्ट पर म्यांमार के एक उग्रवादी संगठन टेढ़ी निगाहें थीं.
सेना के सूत्रों के अनुसार, तैनाती और कवर किए गए एरिया के मामले में यह अपनी तरह का पहला ऑपरेशन था. म्यांमार की सेना के साथ संयुक्त कार्रवाई में म्यांमार की अराकाम आर्मी पर हमला बोला गया. यह रोहिंग्याओं का गुट है और इसे चीन के साथ ही काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी का भी समर्थन हासिल है. बता दें कि म्यांमार के एक उग्रवादी संगठन ने पूर्वोत्तर की एक प्रमुख आधारभूत परियजोना को नष्ट करने की धमकी दी थी.
इस धमकी के जवाब में ही दोनों देशों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद सेना का संयुक्त अभियान चलाने का फैसला लिया गया. देश व पूरी दुनिया का ध्यान जब पश्चिमी सीमा पर केंद्रित था तब पूर्वी सीमा पर सेना ने म्यांमार सेना के साथ मिल कर उग्रवादी संगठन अराकान आर्मी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. इसका गठन म्यांमार के उग्रवादी संगठन कचिन इंडीपेंडेस आर्मी (KIA) ने किया है.