16 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के थीम सॉन्ग पर एमएस धोनी, हरभजन सिंह, केदार जाधव और मुरली विजय ने किया डांस, देखें Video

भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित उग्रवादियों के कई कैंपों को तबाह कर दिया. भारत और म्यांमार की सेना ने 17 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक म्यांमार सीमा पर एक मेगा ऑपरेशन चलाया था.

16 Mar, 21:20 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL 2019) की शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है. इस बीच एक नया वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी एक एड की शूटिंग के दौरान डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के थीम सॉन्ग पर एमएस धोनी (MS Dhoni), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), केदार जाधव (Kedar Jadhav) और मुरली विजय (Murali Vijay) डांस और मस्ती करते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

16 Mar, 21:11 (IST)

इस्लामाबाद: इमरान खान (Imran khan) पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर बड़े ही गर्मजोशी के साथ कई घोषणा की थी. खान के उस घोषणा के बाद सिख समुदाय के लोगों के आस्था के प्रति उनका एक उदार कदम बताया गया था. लेकिन गुरुवार को दोनों देश के बीच हुई बैठक के बाद पाकिस्तान का दोहरा रवैया सामने आया है. बैठक के दौरान पाकिस्तान ने भारत की कई बातों को मानने से इनकार कर दिया है.

16 Mar, 21:10 (IST)

गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा (Mridula Sinha) को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. गोवा कांग्रेस का कहना है कि राज्य में चल रही बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है. पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद मनोहर पर्रिकर सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है. राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे एक पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर (Chandrakant Kavlekar) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.

16 Mar, 20:51 (IST)

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तराखंड में पार्टी के लोकसभा अभियान की शुरुआत करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूछा कि आखिर एक मोदी 'सभी मोदियों को पैसे क्यों दे रहा है?' राहुल ने तालियों की गड़गड़ाहट और 'चौकीदार चोर है' के नारे के बीच कहा, "क्यों सभी चोरों के आखिरी नाम में केवल मोदी लगा होता है? क्यों एक मोदी सिर्फ अन्य मोदियों को सारे पैसे दे रहा है?"राहुल ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए, पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और आईपीएल में हुई अनियमितता में शामिल ललित मोदी का नाम लिया.

16 Mar, 16:22 (IST)

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के SC/ST विंग के अध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया.

16 Mar, 16:09 (IST)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में महिला SPO की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संदिग्ध आतंकियों ने उनके घर के बाहर हत्या को अंजाम दिया.

16 Mar, 16:07 (IST)

दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले बलभद्र मांझी. BJD (ओड़िशा) से इस्तीफा देने वाले आज बीजेपी में शामिल हुए.

16 Mar, 16:03 (IST)

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ एएसआई मोहन लाल के परिजनों से मुलाकात की.

16 Mar, 15:08 (IST)

प्रयागराज से बीजेपी सांसद श्यामचरण गुप्ता ने दिया इस्तीफा, एसपी में हुए शामिल. बांदा से लड़ेंगे चुनाव.

16 Mar, 11:27 (IST)

दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने डी प्रकाश राव को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया. प्रकाश रावओडिशा के कटक के चाय विक्रेता है. जो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए स्कूल भी चलाते हैं. उन्हें सामाजिक कार्य सस्ती शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है.

Read more


पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है. इसी बीच भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर में भी दुश्मनों को सबक सिखाने की ठान ली है. भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित उग्रवादियों के कई कैंपों को तबाह कर दिया. भारत और म्यांमार की सेना ने 17 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक म्यांमार सीमा पर एक मेगा ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान पूर्वोत्तर में भारत के एक मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर हमले के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया. इस प्रोजेक्ट पर म्यांमार के एक उग्रवादी संगठन टेढ़ी निगाहें थीं.

सेना के सूत्रों के अनुसार, तैनाती और कवर किए गए एरिया के मामले में यह अपनी तरह का पहला ऑपरेशन था. म्यांमार की सेना के साथ संयुक्त कार्रवाई में म्यांमार की अराकाम आर्मी पर हमला बोला गया. यह रोहिंग्याओं का गुट है और इसे चीन के साथ ही काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी का भी समर्थन हासिल है. बता दें कि म्यांमार के एक उग्रवादी संगठन ने पूर्वोत्तर की एक प्रमुख आधारभूत परियजोना को नष्ट करने की धमकी दी थी.

इस धमकी के जवाब में ही दोनों देशों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद सेना का संयुक्त अभियान चलाने का फैसला लिया गया. देश व पूरी दुनिया का ध्यान जब पश्चिमी सीमा पर केंद्रित था तब पूर्वी सीमा पर सेना ने म्यांमार सेना के साथ मिल कर उग्रवादी संगठन अराकान आर्मी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. इसका गठन म्यांमार के उग्रवादी संगठन कचिन इंडीपेंडेस आर्मी (KIA) ने किया है.

Share Now

\