तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद के 4 जोन को छोड़कर राज्य में करोना वायरस के कोई एक्टिव केस नहीं है.
तेलंगाना सरकार के लिए राहत भरी खबर, हैदराबाद के 4 जोन को छोड़कर राज्य में करोना वायरस के कोई एक्टिव केस नहीं: 15 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है जिसके साथ देश में कोरोना से संक्रमितों का आकड़ा 78,003 तक पहुंच चूका है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 1200 ट्रेनें अन्य कामों से हटाकर सिर्फ प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रिजर्व कर दी गई हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है जिसके साथ मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमितों का आकड़ा 78,003 तक पहुंच चूका है, जिसके साथ इस महामारी के कारण अब तक 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अच्छी खबर यह भी है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की की संख्या में भी बढ़त हो रही है. आपको बता दें कि अबतक 26,235 लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं इस महामारी के कारण देश के कई हिस्सों से प्रवासी मजदूरों की घरवापसी का सिलसिला जारी है, लेकिन इसी बीच अलग अलग शहरों से मजदूरों और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की घटनाएं भी खूब सामने आ रही हैं. मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रोके जाने के बाद मजदूरों ने पूरा हाईवे ही जाम कर दिया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 1200 ट्रेनें अन्य कामों से हटाकर सिर्फ प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रिजर्व कर दी गई हैं. जिससे रोज हम 300 ट्रेनें शुरू कर सकते हैं. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने और प्रवासी मजदूरों, गरीब, मध्यम परिवारों, किसानों और रेहड़ी-ठेले वालों के हाथ मजबूत करने और गुड्स/सर्विसेज़ की डिमांड को बूस्ट करने के लिए दूसरी खेप की घोषणाएं कीं.