Maharashtra Election Police Case: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ईवीएम तोड़फोड़, आचार संहिता भंग के 159 अपराध शामिल, 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव खत्म हो चूका है और 23 तारीख को मतगणना होगी. इसी बीच पूरे विधानसभा चुनावों में ईवीएम तोड़फोड़, आचार संहिता समेत करीब 159 मामले दर्ज किए गए है.

Credit-(FB)

Maharashtra Election Police Case: महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव खत्म हो चूका है और 23 तारीख को मतगणना होगी. इसी बीच पूरे विधानसभा चुनावों में ईवीएम तोड़फोड़, आचार संहिता समेत करीब 159 मामले दर्ज किए गए है. इसमें मुंबई में 2, ठाणे में 4, नवी मुंबई में 3 समेत और भी जगहों पर मामले दर्ज किए गए है.

परली में ईवीएम मशीन की तोड़फोड़ के मामले में 3 मामले दर्ज किए गए है और करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी पुलिस अधिकारी के द्वारा दी गई.चुनाव के दौरान मुंबई में दो मामले और दो एनसी मामले  दर्ज किए गए हैं. पहला मामला अग्रीपाड़ा पुलिस ने दर्ज किया था. ये भी पढ़े:Maharashtra Election 2024: वोटिंग के दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? यहां देखें पूरी लिस्ट

इसमें एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के नाम से फर्जी पत्र प्रसारित करने के आरोप में शिंदे गुट के पूर्व शाखा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें दो एनसी भी शामिल है. इसमें से एक अग्निपाड़ा पुलिस ने दर्ज किया था. इसमें मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के नाम कर फेक लेटर बनाकर प्रसारित करने के लिए शिंदे गुट के पूर्व शाखा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मुंबई मुंब्रा देवी और मलबार हिल में मतदाता लिस्ट में दो गुजराती लोग मिले है. उनके खिलाफ वी.पी रोड पुलिस ने आचार संहिता का मामला दर्ज किया है.

गुजरात के सूरत के रहने वाले आरोपी हरेशभाई गुकिया (52) और मनसुख थासीभाई मवानी (50) के पास मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र और मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की सूची मिली.ये दोनों मुंबई के मतदाता क्षेत्र से नहीं हैं, लेकिन इनके पास से मुंबई के मतदाताओं की सूची मिलने के कारण वी.पी. रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दोनों को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा, चुनाव अवधि के दौरान ठाणे में चार अपराध और नौ एनसी दर्ज किए गए हैं.साथ ही अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई में तीन अपराध दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा नासिक, पुणे, नागपुर, सोलापुर नगर, रायगढ़, चंद्रपुर, पालघर, हिंगोली में भी अपराध सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मामले नासिक जिले में दर्ज किये गये.

बीड जिले के घाटनंदूर में वोटिंग मशीन तोड़ने की कोशिश की गई. साथ ही दो गुट आमने-सामने हो गये. इस संबंध में तीन मामले दर्ज किये गये हैं.अधिकारी ने बताया कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अंबाजोगाई ग्रामीण थाने में 40 लोगों के खिलाफ बेहद गंभीर अपराध दर्ज किया गया था.

 

Share Now

\