COVID-19: छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का तांडव, एक दिन में 15,084 नए मामले, 226 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,084 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

रायपुर, 27 अप्रैल : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,084 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है. वहीं 226 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 7536 हो गई है. राज्य में सोमवार को 380 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. 14,597 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रायपुर जिले से कोविड-19 (COVID-19) के 1394, दुर्ग से 1183, राजनांदगांव से 789, बालोद से 456, बेमेतरा से 357, कबीरधाम से 559, धमतरी से 423, बलौदाबाजार से 880, महासमुंद से 491, गरियाबंद से 340, बिलासपुर से 1296, रायगढ़ से 1085, कोरबा से 1036, जांजगीर चां,पा से 893, मुंगेली से 501, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 146, सरगुजा से 582, कोरिया से 418, सूरजपुर से 395, बलरामपुर से 345, जशपुर से 452, बस्तर से 213, कोंडागांव से 153, दंतेवाड़ा से 94, सुकमा से 35, कांकेर से 518, नारायणपुर से 33, बीजापुर से 13 और अन्य स्थानों से चार मामले आए हैं. यह भी पढ़ें : UP में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी, 24 घंटों में 249 संक्रमितों की मौत, 26 हजार से ज्यादा ने दी मात

उन्होंने बताया कि राज्य में 5,38,558 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 1,21,352 मरीज उपचाराधीन हैं.

राज्य के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,35,364 मामले मिले हैं. जिले में कोरोना वायरस के कारण 2138 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\