Ramdesvir की 15,000 और शीशियां मप्र पहुंचीं, हवाई मार्ग से अलग-अलग हिस्सों में भेजी गईं
कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच रेमडेसिविर दवा की करीब 15,000 शीशियां मंगलवार को यहां पहुंचीं जिन्हें हवाई मार्ग से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया.
इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 अप्रैल : कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच रेमडेसिविर दवा (Ramadasivir Medicine) की करीब 15,000 शीशियां मंगलवार को यहां पहुंचीं जिन्हें हवाई मार्ग से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच दिन में यह तीसरी बार है जब महामारी से संघर्ष कर रही राज्य सरकार ने इस जरूरी दवा की खेप पहुंचाने के लिए सरकारी विमान और हेलिकॉप्टर लगा दिए हों. उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर की ताजा खेप बेंगलुरू से राज्य सरकार के विमान के जरिये इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची. हवाई अड्डे से इसे सरकारी विमान और हेलिकॉप्टर के जरिये प्रदेश के विभिन्न संभागीय मुख्यालयों में भेजा गया.
अधिकारियों ने बताया कि रेमडेसिविर के 312 बक्से इंदौर हवाई अड्डे पहुंचे जिनमें करीब 15,000 शीशियां हैं. इनमें से 57 बक्से भोपाल, 26 बक्से सागर, 50 बक्से ग्वालियर, 32 बक्से रीवा, 50 बक्से जबलपुर और 41 बक्से उज्जैन भेजे गए. रेमडेसिविर की इस खेप में शामिल 56 बक्से इंदौर में रखे गए. यह भी पढ़ें : COVID-19: मुंबई में पुलिस ने रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां जब्त की
गौरतलब है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की 15,000 शीशियां ऐसे वक्त पर मध्यप्रदेश पहुंचीं, जब राज्य में इस दवा की भारी किल्लत है और इसकी कालाबाजारी में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इससे पहले, 15 अप्रैल और 18 अप्रैल को रेमडेसिविर की शीशियां इंदौर पहुंची थीं जिन्हें सरकारी विमान और हेलिकॉप्टर के जरिये राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया था.