मुंबई: लॉटरी लगने के फर्जी कॉल और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन लोगों के किसी अनजान नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से फोन करने से पैसे कट जाते हैं. पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक महिला ने गूगल के जरिए एक शराब की दुकान का नंबर निकाला और ऑर्डर करने के लिए लगाया, फ़ोन करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट गए. बढ़ती धोखाधड़ी की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया लोगों को लगातर अपने बैंक खातों और फर्जी कॉल को लेकर आगाह कर रही है. इसके बावजूद लोग बड़ी ही आसानी से धोखा खा जाते हैं. फर्जी कॉल के जरिए धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है.
बिहार दरभंगा से नालासोपारा एक रिश्तेदार के पास आए लड़के को केबीसी में लॉटरी लगने का एक फर्जी कॉल आता है और उसे लकी ड्रा में 25 लाख रूपये जीतने की बात बताई जाती है. ये पैसे लेने के लिए उससे 20 हजार रूपये की प्रोसेसिंग फीस खाते में जमा कराने एक लिए कहा जाता है. लड़का अपनी मां से जिद कर 20000 रूपये जमा कर देता है. पैसे जमा होने के बाद 15 वर्षीय लड़के मनीष झा को उसी नंबर से एक बार फिर कॉल आता है और उसे फिर 2.8 लाख जमा करने के लिए कहा जाता है. लड़का एक बार फिर अपनी मां को कन्विंस कर लेता है और दिए गए बैंक अकाउंट में फिर से मांगी गई रकम जमा कर देता है.
यह भी पढ़ें: 'इंडियन आइडल 10' कंटेस्टेंट अवंती पटेल बनी इंटरनेट स्कैम का शिकार, UPI एप के जरिए लग गया इतने लाख का चुना
एक महीने तक कैश प्राइज का इंतजार करने के बाद लड़का उसी नंबर पर कॉल करता है, लेकिन वो नंबर नहीं लगता है. लड़के और उसकी मां को समझ आ जाता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, वो नालासोपारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराते हैं. जिस बैंक अकाउंट में पैसे जमा किए गए थे पुलिस उस अकाउंट को ट्रेस करने में जुटी हुई है.