बिहार में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 15 लोगों की मौत, CM ने मुआवजे का किया ऐलान

बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के बीच वज्रपात की घटनाओं में पिछले 24 घंटे के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई है. सबसे अधिक रोहतास जिले में पांच लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है.

(Photo Credit : Twitter)

पटना, 5 जुलाई: बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के बीच वज्रपात की घटनाओं में पिछले 24 घंटे के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई है. सबसे अधिक रोहतास जिले में पांच लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है. इससे पहले मंगलवार को राज्य के 7 जिलों में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई थी.

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, कल (मंगलवार ) की देर शाम से अभी तक वज्रपात से रोहतास में 5, कटिहार, गया और जहानाबाद में दो-दो तथा खगड़िया, कैमूर, बक्सर और भागलपुर में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है. इधर, इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. Noida Suicide Case: पहले सुसाइड नोट लिखा फिर आठवीं मंजिल से 11वीं के छात्र ने कूदकर दी जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें . मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

Share Now

\