15 August 2020, Independence Day: दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को खालिस्तानी झंडा फहराने की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क
लाला किला ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2020) यानी 15 अगस्त के मद्देनजर इंटीलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. आईबी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अगल खलिस्तान की मांग करने वाले सिख फॉर जस्टिस के प्रमुखों में से एक गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने ऐलान कर कहा है कि जो सिख दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर खालिस्तान का झंडा (Khalistan Flag) फहराएगा उसे सवा लाख डालर देगा. झंडा फहराने के लिए 14, 15 और अगस्त का दिन दिया है. वहीं इस जानकारी के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई है. 15 अगस्त से पहले दिल्ली का लाल किला छावनी में तब्दील हो जाता है. उसके आसपास की सुरक्षा इतनी पुख्ता कर दी जाती है कि परिंदा तक पर नहीं मार सकता है.

बता दें कि खलिस्तान की मांग करने वाले सिख फॉर जस्टिस के प्रमुखों में से एक गुरुवतपंत सिंह पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि उसमें कहा जा रहा है कि खालिस्तान का झंडा लाल किले पर फरहाने वाले को सवा लाख का दिया दिया जाएगा. आईबी, NIA समेत भारत की सभी खुफिया एजेंसियां मामलें की तहकीकात में जुट गई हैं. वहीं सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है. यह भी पढ़ें:- 15 August 2020, Independence Day: 15 अगस्त से पहले 350 पुलिसकर्मी क्वारंटीन, PM नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले भी शामिल.

 गौरतलब हो कि यूएस में रहने वाला गुरुवतपंत सिंह पन्नुन 'रेफरेंडम 2020' अभियान में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है. उसके अमेरिका स्थित कट्टरपंथी खालिस्तान संगठन ने रेफरेंडम 2020 के अपने एजेंडे का समर्थन करने के लिए भारत और विदेश में रहने वाले सिखों से आग्रह किया है. इससे पहले पाकिस्तानी की पनाह में छिपे आतंकवादी आजादी के दिन दिल्ली में आतंकी हमला कर सकते हैं. इसका भी अलर्ट जारी किया गया था.