दिल्ली में प्रदुषण को लेकर तीस नवंबर पर पटाखों को फोड़ने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में लोगों ने दिवाली पर पटाखे फोड़े
दिल्ली: प्रतिबंध के बाद भी पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में लोगों ने दिवाली पर पटाखे फोड़े: 14 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीवाली का त्योहार देश के सैनिकों के साथ मनाएंगे. इस दिवाली पर सुरक्षा कारणों की वजह से अब तक यह नहीं बताया गया है कि प्रधानमंत्री इस बार सीमा पर कहां जाएंगे. गौरतलब है कि 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं.
वहीं दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानि की शुक्रवार पाक सैनिकों ने को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे 5 सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोगों की कुत्सित सोच के कारण राम की अयोध्या के साथ सदियों तक बहुत अन्याय हुआ है. अब ऐसा नहीं होगा और अयोध्या को उसका गौरव मिलेगा. रामनगरी में आयोजित दिव्य दीपोत्सव में 6,06,569 दीये जलाकर अयोध्या ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा लिया.