स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी भवानी चरण पटनायक का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार को यहां निधन हो गया.
स्वतंत्रता सेनानी भवानी पटनायक का ओडिशा में निधन : 14 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है. पीएम केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. इसी बीच प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को एक बड़ी जानकारी सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वह 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी देंगी. खबरों के अनुसार वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इसके साथ ही सप्लाई चैन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक ताजा खबर सामनें आई है कि लॉकडाउन के कारण पैदल जा रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने कुचल दिया है. बता दें कि कोई पैदल तो कोई श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए अपने घरों की और रवाना हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैदल ही अपने घर लौट रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने रौंद दिया है. गुरुवार तड़के हुई इस घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बतातें चलें कि अमेरिका में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटों में अमेरिका में 1813 लोगों की जान चली गई है. जिसके बात यहां अबतक 84 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो चुकी है, जो कि दुनिया में सबसे अधिक है. अमेरिका में इस वायरस की चपेट में 14 लाख लोग आ चुके हैं.