स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी भवानी चरण पटनायक का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार को यहां निधन हो गया.
भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में बांध बनाने के लिए एक बड़ा ठेका देने के पाकिस्तान के कदम पर यह कहते हुए ऐतराज जताया कि उसके (पाकिस्तान के) अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में ऐसी परियोजनाएं शुरू करना सही नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने डायमर- बांध के निर्माण के लिए चीन की एक सरकारी कंपनी और अपनी प्रभावशाली सेना के वाणिज्यिक अंग के साथ 442 अरब रूपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं.
कर्नाटक, शिवमोग्गा में हर घर में लोग कटहल उगाते हैं. बड़े पैमाने पर ये फल प्राकृतिक रूप से पश्चिमी घाट के जंगलों में उगता है. लॉकडाउन के कारण कटहल को अभी भी पेड़ों से नहीं तोड़ा जा रहा है. पेड़ों पर सड़ने से किसानों और मौसमी ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कर्नाटक, शिवमोग्गा में हर घर में लोग कटहल उगाते हैं। बड़े पैमाने पर ये फल प्राकृतिक रूप से पश्चिमी घाट के जंगलों में उगता है। लॉकडाउन के कारण कटहल को अभी भी पेड़ों से नहीं तोड़ा जा रहा है। पेड़ों पर सड़ने से किसानों और मौसमी ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। pic.twitter.com/2QD5OgP3cV— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिल गेट्स से बातचीत की है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है.
PM underlined the conscious approach that India has adopted in its fight against the health crisis-an approach based on ensuring public engagement through appropriate messaging: PMO. #COVID19 pic.twitter.com/vWDQVKyh4P— ANI (@ANI) May 14, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प.बंगाल,राजस्थान,छत्तीसगढ़,झारखंड जहां से बहुत ही कम ट्रेनों के लिए परमिशन मिल रही है. उ.प्र. और बिहार को देखिए जहां क्रमशः अभी तक 400 और 200 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं. ये अपने कामगारों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
West Bengal first gave permission for only 2 trains,but after Union Home Minister wrote to state CM then announcement was made that 8 more trains will be allowed. But until today afternoon, only 5 out of those 8 trains were allowed by WB Govt: Union Railways Minister Piyush Goyal https://t.co/FkibdVvrST— ANI (@ANI) May 14, 2020
झारखंड में कोरोना के लिए दो और लोगों ने पॉजिटिव टेस्ट किया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 192 तक पहुंच गई है: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी
झारखंड में #COVID19 के लिए दो और लोगों ने पॉजिटिव टेस्ट किया। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 192 तक पहुंच गई है: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
1602 new #COVID19 cases & 44 deaths reported in Maharashtra today, taking the total number of cases to 27,524 & deaths to 1019. Total 6059 patients have been recovered/discharged in the state so far. Number of active cases stands at 20,441 now: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/lQ32psKLhO— ANI (@ANI) May 14, 2020
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणायें विशेष रूप से हमारे किसानों और प्रवासी श्रमिकों को लाभ पहुंचाएंगी. घोषणाओं में प्रगतिशील उपायों की एक श्रृंखला शामिल है जिससे खाद्य सुरक्षा और किसानों के साथ-साथ स्ट्रीट विक्रेताओं को भी क्रेडिट मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Today’s announcements by FM Nirmala Sitharaman will especially benefit our farmers and migrant workers. The announcements include a series of progressive measures and will boost food security, credit to farmers as well as street vendors: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/zF4okyItLC— ANI (@ANI) May 14, 2020
देहरादून में बाहर से आ रहे 48 प्रवासियों की जिला प्रशासन द्वारा की गई रैंडम सैंपलिंग में 4 के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी जिला प्रशासनों को विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं: उत्तराखंड सरकार
देहरादून में बाहर से आ रहे 48 प्रवासियों की जिला प्रशासन द्वारा की गई रैंडम सैंपलिंग में 4 के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी जिला प्रशासनों को विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं: उत्तराखंड सरकार pic.twitter.com/MzsDRAJwus— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में अचानक से मौसम बदला है. इस बदलते मौसम के साथ धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने दस्तक दी. मौसम की वजह से निर्माण भवन के आस-पास मौजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में अचानक से मौसम बदला। इस बदलते मौसम के साथ धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने दस्तक दी। मौसम की वजह से निर्माण भवन के आस-पास मौजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/yTF19WlR94— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. इसी बीच प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को एक बड़ी जानकारी सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वह 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी देंगी. खबरों के अनुसार वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इसके साथ ही सप्लाई चैन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक ताजा खबर सामनें आई है कि लॉकडाउन के कारण पैदल जा रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने कुचल दिया है. बता दें कि कोई पैदल तो कोई श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए अपने घरों की और रवाना हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैदल ही अपने घर लौट रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने रौंद दिया है. गुरुवार तड़के हुई इस घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बतातें चलें कि अमेरिका में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटों में अमेरिका में 1813 लोगों की जान चली गई है. जिसके बात यहां अबतक 84 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो चुकी है, जो कि दुनिया में सबसे अधिक है. अमेरिका में इस वायरस की चपेट में 14 लाख लोग आ चुके हैं.