झारखंड में आज COVID-19 के 1,175 नए मामले सामने आए, 15 की मौत : 14 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

14 Aug, 23:38 (IST)

आज झारखंड में 1,175 नए COVID-19 मामले और 15 मौतें दर्ज की गई. अब कुल मामलों की संख्या 22,125 है जिसमें 13,678 रिकवरी और 224 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

14 Aug, 20:52 (IST)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है.

14 Aug, 20:24 (IST)

पंजाब में आज कुल 1,077 नए COVID-19 मामले और 25 मौतें दर्ज की गईं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,013 हो गई है, जिनमें 9,954 सक्रिय मामले और 731 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

14 Aug, 20:07 (IST)

वाघा-अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस से पहले बीटिंग रिट्रीट सैरेमनी.

14 Aug, 19:19 (IST)

दुनिया में कहीं पर भी मुसीबत में फंसे हमारे लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध, सरकार द्वारा 'वंदे भारत मिशन' के तहत, दस लाख से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है.

14 Aug, 19:17 (IST)

किसी भी परिवार को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए जरूरतमन्द लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. इस अभियान से हर महीने, लगभग 80 करोड़ लोगों को राशन मिलना सुनिश्चित किया गया है.

14 Aug, 19:15 (IST)

‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की शुरूआत करके सरकार ने करोड़ों लोगों को आजीविका दी है, ताकि महामारी के कारण नौकरी गंवाने, एक जगह से दूसरी जगह जाने तथा जीवन के अस्त-व्यस्त होने के कष्ट को कम किया जा सके.

14 Aug, 19:12 (IST)

इसी दौरान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए ‘अम्फान’ चक्रवात ने भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे हमारी चुनौतियां और बढ़ गयीं. इस आपदा के दौरान, जान-माल की क्षति को कम करने में आपदा प्रबंधन दलों, केंद्र और राज्यों की एजेंसियों तथा सजग नागरिकों के एकजुट प्रयासों से काफी मदद मिली.

14 Aug, 18:55 (IST)

आज तमिलनाडु में 5,890 नए COVID19 मामले और 117 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 3,26,245 हो गई है, जिनमें 5,514 मौतें और 53,716 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

14 Aug, 17:31 (IST)

बिहार सरकार ने 15 जून को कोबास मशीन ऑर्डर किया और 24 जून तक ऑर्डर कैंसिल भी कर दिया. जिस मशीन की क्षमता एक दिन में 36,000 टेस्ट करने की है, उसे आप नहीं मंगवा रहे हैं. शक है कि कहीं न कहीं कमीशन नहीं मिल पा रहा था मंत्री जी को: RJD नेता तेजस्वी यादव, बिहार

Read more


देश और दुनिया में लगातार कोरोना महामारी बढ़ता ही जा रहा है. विश्वभर में 2.72 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2.72 लाख नए संक्रमित मामले आए हैं, जबकि 6361 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का संख्या एक करोड़ 39 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि दुनियाभर में 64.12 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मानसून सक्रिय रहेगा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बीते सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां कोरोना संक्रमण के किए गए परिक्षण में उन्हें पॉजिटिव पाया गया था. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रणब मुखर्जी की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. इसी के साथ ही उन्हें सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

Share Now

\