यूपी: मुजफ्फरनगर में मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो कांवड़ियों की मौत
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) जिले के छपार थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के को एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया
मुजफ्फरनगर, 18 जुलाई: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) जिले के छपार थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के को एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.हरियाणा के फरीदाबाद जिले के शिव दुर्गा बिहार लकड्डपुर निवासी सौरभ. योगेश और प्रदीप के साथ बाइक से हरिद्वार कांवड़ लेने गया था. यह भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
हरिद्वार से कांवड़ लेकर तीनों वापस लौट रहे थे. सोमवार तड़के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के पास एक अनियंत्रित मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. थाना प्रभारी (एसएचओ) आशुतोष कुमार ने कहा. मिनी ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार सौरभ, योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुमार ने कहा, मिनी ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.