Mumbai: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेपाली गैंगस्टर से 14 किलो चरस बरामद

एएनसी इंस्पेक्टर सतीश तवारे ने बताया, "एक नेपाली गिरोह के सदस्य संजय गांधी नेशनल पार्क के पास चरस बेचने के लिए बोरिवली की जानकारी मिली और अधिकारियों ने नेपाली लोगों को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा और बाद में उन पर धावा बोल दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 9 मार्च : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की कांदिवली स्थित एंटी-नारकोटिक्स टीम (Anti-narcotics team) ने एक नेपाली गैंगस्टर से 14 किलो चरस बरामद किया है, जिसकी कीमत 2.80 करोड़ रुपये है. एएनसी इंस्पेक्टर सतीश तिवारी (ANC Inspector Satish Tiwari) ने बताया, "एक नेपाली गिरोह के सदस्य संजय गांधी नेशनल पार्क के पास चरस बेचने के लिए बोरिवली की जानकारी मिली और अधिकारियों ने नेपाली लोगों को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा और बाद में उन पर धावा बोल दिया.  यह भी पढ़े:  मुंबई में COVID-19 की रफ्तार जारी, पिछले 24 घंटे में 1012 नए मरीज, 2 की मौत

छानबीन में उसके पास से 14 किलो चरस मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है और उसके स्थानीय संपर्को और सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

तस्कर की पहचान दक्षिण-मध्य नेपाल के बारा जिले के 23 वर्षीय प्रबीज महाजन अंसारी के रूप में हुई है. फिहलाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\