कोरोना के सिक्किम में पिछले 24 घंटे में 31 नए मरीज पाए गए, 3 की मौत: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

13 Sep, 23:30 (IST)

कोरोना के सिक्किम में पिछले 24 घंटे में 31 नए मरीज पाए गए, वहीं 3 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

13 Sep, 23:23 (IST)

कोरोना के झारखंड में रविवार को 1014 नए मरीज पाए गए. वहीं 11 लोगों की मौत हुई है.

13 Sep, 22:20 (IST)

पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने कहा- यदि केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद राहुल गांधी पीएम बनते है तो NEET की परीक्षा को रद्द कर दी जायेगी.

13 Sep, 21:43 (IST)

कांग्रेस ने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ बीजेपी की "सुनियोजित" लड़ाई रोज के एक लाख केस तक पहुंच गई.

13 Sep, 21:25 (IST)

ओडिया फिल्म अभिनेता अजीत दास का भुवनेश्वर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है.

13 Sep, 21:05 (IST)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कोरोना विजय रथ को हरी झंडी दिखाई. सीएम ने कहा, "ये छह वाहन रायपुर शहर को कवर करेंगे और मास्क और सेनिटाइजर को मुफ्त में वितरित करेंगे. ये वाहन COVID-19 को लेकर अधिक जागरूकता पैदा करेंगे."

13 Sep, 20:52 (IST)

कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे 2085 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 41 लोगों की जान भी गई है.

13 Sep, 20:33 (IST)

रघुवंश प्रसाद के निधन के बाद उनका शव विधानसभा लाया गया. जहां पर सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

13 Sep, 19:52 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 22,543 नए केस पाए गए. वहीं 416 लोगों की मौत हुई है.

13 Sep, 19:47 (IST)

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार नीट की परीक्षा में 85 से 90 फीसदी छात्र उपस्थित रहे.

Read more


नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों में इन दिनों हो रही भारी बारिश (Heavy rain) से लोगों के हाल बेहाल हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad), रामपुर (Rampur) और इससे सटे आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो घंटे में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

इसके अलावा सीबीआई (CBI) ने जीएसटी विभाग की पूर्व उपायुक्त सुधा रानी चिलका और विभाग के अधीक्षक श्रीनिवास गांधी बोलिनेनी के खिलाफ कथित रूप से गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले का निपटारा करने के लिए पांच करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

उन्होंने बताया कि यह आरोप लगाया गया है कि हैदराबाद में तैनात अधिकारियों ने 15 अप्रैल, 2019 को एक कंपनी इनफिनिटी मेटल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड से 10 लाख रुपये लिए थे, जो कंपनी कर क्रेडिट मामले में एक जांच का सामना कर रही थी.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने रिश्वत के तौर पर कथित रूप से जमीन और भूखंड के रूप में पांच करोड़ रुपये की मांग भी की थी. कंपनी के तत्कालीन निदेशक जे सत्य श्रीधर रेड्डी, जो भरणी कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड में भी निदेशक थे, के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\