कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,802 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 91 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 6,498 लोगो इस महामारी एस ठीक हुए हैं.
कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,802 नए केस पाए गए, 91 की मौत: 13 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव मनाया जाना है. आज अयोध्या में 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे. अयोध्या अपने ही विश्व रिकॉर्ड को फिर से तोड़ेगा. इसी के साथ अद्भुत सरयू आरती का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या की जनता इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित है. इसमें शामिल होने के लिए देश भर के लोग आए हैं. भव्य दीपोत्सव की तैयारी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अबतक 5 करोड़ 30 लाख 69 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 12 लाख 98 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 करोड़ 71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 45 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है.
वहीं केंद्र सरकार की ओर से महामारी के बीच ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आवंटित की जाएगी. यह जानकरी बीते दिन यानि की गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी थी. इस योजना में एमजीएनआरईजीएस, पीएमजीएसवाई सहित विभिन्न रोजगार सृजन योजनाएं शामिल हैं, 116 जिलों में प्रगति पर है और सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 37,543 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 217 देशों तक फैल चुका है. विश्वभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6.38 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 9.593 हजार लोगों की मौत हो गई. इस संक्रमण के कारण अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं.