कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,802 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 91 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 6,498 लोगो इस महामारी एस ठीक हुए हैं.
Delhi reports 7,802 new #COVID19 cases, 6,498 recoveries/discharges/migrations and 91 deaths in the last 24 hours.
Total cases rise to 4,74,830 including 4,23,078 recoveries/discharges/migrations and 7,423 deaths.
Active cases stand at 44,329: Delhi Government pic.twitter.com/Ev482PAqnO— ANI (@ANI) November 13, 2020
दीवाली के मौके पर केरल के तिरुवनंतपुरम में लोग मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं.
Kerala: People in Thiruvananthapuram visited shops to buy sweets for #Diwali , earlier today.
A local says, "Every year we used to go to homes of our relatives and friends, but this time we will remain at our house and celebrate it with our family members." #COVID19 pic.twitter.com/MumdNW5HMY— ANI (@ANI) November 13, 2020
पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुए एक और जवान की मौत हो गई. इस तरफ आज के हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 4 हो गई.
#UPDATE: One jawan who was injured in ceasefire violations by Pakistan has succumbed to his injuries; total four personnel have lost their lives: Indian Army#JammuAndKashmir https://t.co/33FckIKquH— ANI (@ANI) November 13, 2020
कोरोना के मुंबई में आज 800 नए मामले पाए पाए. वहीं इस महामारी से 17 लोगों की जान गई हैं.
Mumbai's COVID-19 case count rises to 2,68,404 with 800 new cases; 17 fatalities take death toll to 10,539: civic body— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2020
बिहार में एक बैठक के दौरान अजित शर्मा को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया.
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 4132 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 127 लोगों की मौत हुई हैं.
Maharashtra records 4,132 new coronavirus cases, taking tally to 17,40,461, while 127 fatalities put death toll at 45,809: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2020
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल से 7 घंटे तक की पूछताछ
Bollywood actor #ArjunRampal questioned by NCB in drug-related probe for around 7 hours; says he has 'nothing to do with drugs'— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2020
कोरोना के मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 214 नए केस पाए गए. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,425 हो गई.
Manipur reports 214 new COVID-19 positive cases in the last 24 hours, taking the total number of cases in the state to 21,425. Death toll at 213. The numbers of active and recovered cases are 3,068 and 18,144, respectively: State Government pic.twitter.com/Iy7onaqKco— ANI (@ANI) November 13, 2020
दीवाली के मौके पर अयोध्या में सरयू तट पर एक साथ जले 5,84,572 दिए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया.
'Deepotsav' celebrations in Ayodhya has made it to the Guinness World records for 'the largest display of oil lamps' after 5,84,572 earthen lamps were lit on the banks of river Saryu today. pic.twitter.com/WTcLDEXE5I— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
सरकार के विचार और उनके मुद्दों में निश्चित रूप से काफी दूरी थी परन्तु हम लोगों ने कहा है कि चर्चा जारी रहेगी: नरेंद्र सिंह तोमर
सरकार के विचार और उनके मुद्दों में निश्चित रूप से काफी दूरी थी परन्तु हम लोगों ने कहा है कि चर्चा जारी रहेगी। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जो नए कृषि बिल लाए गए हैं उससे MSP और APMC प्रभावित नहीं होंगे : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किसान नेताओं के साथ बैठक पर https://t.co/pJQnxo4H7N pic.twitter.com/lbWgAsnGMF— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव मनाया जाना है. आज अयोध्या में 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे. अयोध्या अपने ही विश्व रिकॉर्ड को फिर से तोड़ेगा. इसी के साथ अद्भुत सरयू आरती का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या की जनता इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित है. इसमें शामिल होने के लिए देश भर के लोग आए हैं. भव्य दीपोत्सव की तैयारी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अबतक 5 करोड़ 30 लाख 69 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 12 लाख 98 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 करोड़ 71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 45 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है.
वहीं केंद्र सरकार की ओर से महामारी के बीच ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आवंटित की जाएगी. यह जानकरी बीते दिन यानि की गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी थी. इस योजना में एमजीएनआरईजीएस, पीएमजीएसवाई सहित विभिन्न रोजगार सृजन योजनाएं शामिल हैं, 116 जिलों में प्रगति पर है और सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 37,543 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 217 देशों तक फैल चुका है. विश्वभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6.38 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 9.593 हजार लोगों की मौत हो गई. इस संक्रमण के कारण अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं.