पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो जूनियर चिकित्सकों पर हमले की घटनाओं की पूरी श्रृंखला की जांच का आदेश दिया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए कर रही है.
13 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: SCO Summit: शी जिनपिंग से बोले PM मोदी, कहा-बातचीत का माहौल नहीं बना पाया पाकिस्तान, आतंक पर ले तुरंत एक्शन
चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर तक गुजरात में दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार शाम तक हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रहने की जानकारी अपडेट की है और हवा के झोंको की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटे हो सकती है.
Cyclone Vayu: चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर तक गुजरात में दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार शाम तक हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रहने की जानकारी अपडेट की है और हवा के झोंको की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटे हो सकती है. सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों से लगभग 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सौराष्ट्र के पोरबंदर, दीव, कांडला, मुंद्रा और भावनगर के लिए उड़ान परिचालन को गुरुवार को रद्द कर दिया गया है, जबकि गुजरात के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. गुजरात तट से पर्यटकों को जल्द से जल्द चले जाने को कहा गया है.
गृह मंत्रालय, राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रो और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के साथ निरंतर संपर्क में है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने नावों, पेड़ काटने वालों, दूरसंचार उपकरणों आदि से सुसज्जित 26 दलों को तैनात कर दिया है तथा गुजरात सरकार के अनुरोध पर 10 और दलों को तैयार किया है. इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, थल सेना और वायु सेना की टीमों को भी तैयार रहने को कहा गया है. विमान एवं हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं.