13 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: SCO Summit: शी जिनपिंग से बोले PM मोदी, कहा-बातचीत का माहौल नहीं बना पाया पाकिस्तान, आतंक पर ले तुरंत एक्शन

चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर तक गुजरात में दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार शाम तक हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रहने की जानकारी अपडेट की है और हवा के झोंको की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटे हो सकती है.

13 Jun, 21:38 (IST)

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो जूनियर चिकित्सकों पर हमले की घटनाओं की पूरी श्रृंखला की जांच का आदेश दिया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए कर रही है.

13 Jun, 21:05 (IST)

बिश्केक (किर्गिस्तान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, जिसका असर भारत (India) से शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध बनाने के माहौल पर पड़ रहा है. इस मुद्दे के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के साथ बैठक के दौरान सामने आने पर मोदी ने यह बात कही. विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी व शी (Xi Jinping) के बीच मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के प्रयास किए थे, लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया. मोदी (Modi) व शी (Xi Jinping) ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर बैठक की.

13 Jun, 20:21 (IST)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को नीति आयोग (Niti Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी. आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार बैठक में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है. इसमें सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं.

इन सबके अलावा नीति आयोग (Niti Aayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और अमिताभ कांत भी बैठक में मौजूद रहेंगे वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval ) उपभोक्ता मामलों के मंत्री जल शक्ति मंत्री और डेरी और पशुपालन मंत्री मुख्य अतिथियों के तौर पर न्योता भेजा गया है.

13 Jun, 20:20 (IST)

गोवा: आज गोवा (Goa) के काबो डी राम (Cabo de Rama) बीच पर समुद्र से दो मिल उत्तर में डूब रहे एक सेना जवान को भारतीय तटरक्षक बलों ने जान पर खेलते हुए बचाया. जी हां समुंद्र के बीच फसें जवान को भारतीय तटरक्षक बलों ने जान पर खेलते हुए लहरों के बीच जाकर हेलीकॉप्टर की मदद से रस्सी के सहारे लटकते हुए बचाकर के आए.

बता दें कि काबो डी राम गोवा के खूबसूरत बीचों में सुमार एक अद्भुत बीच हैं, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा कैबो डी राम नाम से भी जाना जाता हैं. कैबो डी राम बीच गोवा के दक्षिण में स्थित एक आकर्षित समुद्र तट हैं. यहां पर अक्सर सैलानी घुमने के लिए आया करते हैं.

13 Jun, 19:50 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक पॉइंट मिलेंगे.

13 Jun, 19:14 (IST)

भोपाल. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में बुधवार को शहीद हुए मध्य प्रदेश के देवास जिले के जवान संदीप यादव के परिजन को राज्य की कांग्रेस शासित सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आवास मुहैया कराएगी. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद संदीप यादव के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा, उसके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी तथा आवास भी दिया जाएगा.’’

13 Jun, 18:41 (IST)

SCO Summit: शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ समिट) (SCO Summit) में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक पहुंचे. जहां उन्होंने एससीओ समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President of China Xi Jinping) से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच प्रतिनिधमंडल स्तर की बातचीत हुई. इस मुलाकात में दोनों ने द्विपक्षीय रिश्ते को मजूबत बनाने के प्रयासों को लेकर चर्चा की. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए.

शी जिनपिंग से मिले प्रधानमंत्री मोदी-

13 Jun, 18:37 (IST)

इन दिनों हर किसी पर वर्ल्ड कप 2019 का खुमार चढ़ा हुआ है. भारत (India) ने इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया. भारतीय फैन्स अपने देश की टीम को वर्ल्ड कप फिनाले में देखना चाहते हैं. अब गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भी वर्ल्ड कप फिनाले को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाएंगी.

13 Jun, 18:37 (IST)

इन दिनों हर किसी पर वर्ल्ड कप 2019 का खुमार चढ़ा हुआ है. भारत (India) ने इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया. भारतीय फैन्स अपने देश की टीम को वर्ल्ड कप फिनाले में देखना चाहते हैं. अब गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भी वर्ल्ड कप फिनाले को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाएंगी.

13 Jun, 17:48 (IST)

मुंबई: मायानगरी मुंबई के बांद्रा में स्थित बैंडस्टैंड में समुद्र में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई है. मृतक की उम्र 29 साल बताई जा रही है.

Read more


Cyclone Vayu: चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर तक गुजरात में दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार शाम तक हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रहने की जानकारी अपडेट की है और हवा के झोंको की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटे हो सकती है. सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों से लगभग 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सौराष्ट्र के पोरबंदर, दीव, कांडला, मुंद्रा और भावनगर के लिए उड़ान परिचालन को गुरुवार को रद्द कर दिया गया है, जबकि गुजरात के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. गुजरात तट से पर्यटकों को जल्द से जल्द चले जाने को कहा गया है.

गृह मंत्रालय, राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रो और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के साथ निरंतर संपर्क में है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने नावों, पेड़ काटने वालों, दूरसंचार उपकरणों आदि से सुसज्जित 26 दलों को तैनात कर दिया है तथा गुजरात सरकार के अनुरोध पर 10 और दलों को तैयार किया है. इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, थल सेना और वायु सेना की टीमों को भी तैयार रहने को कहा गया है. विमान एवं हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं.

Share Now

\