ओडिशा: पिछले 2 सप्ताह में 5 हाथियों की मौत: 13 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

13 Feb, 23:57 (IST)

ओडिशा के कालाहांडी जिले में कार्लपेट वन्यजीव अभयारण्य के अंदर पिछले दो सप्ताह में पांच हाथियों की मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि रक्तस्रावी सेप्टिसीमिया हाथियों की मौत हो सकता है.

13 Feb, 23:31 (IST)

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि कुछ लोगों ने सीएए के बारे में बात करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि टीकाकरण अभियान के समापन के बाद नागरिकता प्रदान करने का काम किया जाएगा. लेकिन मैंने हमने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए को केरल में लागू नहीं किया जाएगा.

13 Feb, 22:55 (IST)

पीएम मोदी मार्च के पहले सप्ताह में कोलकाता में एक रैली को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन यात्रा' का समापन करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अरविंद मेनन ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी.

13 Feb, 22:50 (IST)

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में कल राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव शुरू होने जा रहा है. महोत्सव शुरू होने को से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बांधा पहुंचाने का का आरोप लगाया है.

13 Feb, 22:31 (IST)

कोरोना के झारखंड में आज 41 नए केस पाए गए, वहीं 29 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.

13 Feb, 21:55 (IST)

पश्चिम बंगाल में अज्ञात लोगों के हमले में बीजेपी नेता बाबू मास्टर घायल हुए हैं. वे कोलकाता लौटने के दौरान उनके उनके ऊपर हमला हुआ.

13 Feb, 21:39 (IST)

कोरोना के मणिपुर में आज 17 नए केस पाए गये. वहीं इस महामारी से 7 मरीज ठीक हुए हैं.

13 Feb, 20:42 (IST)

जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गई.

13 Feb, 20:32 (IST)

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा आंदोलनकारियों से नुकसान की भरपाई के लिए कानून लाएगी सरकार

13 Feb, 19:40 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3,611 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 38 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 1,773 लोग ठीक हुए हैं.

Read more


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल से राजस्थान का दो दिन दौरा शुरू किया. जहां वे किसानों के साथ अलग-अलग जगह पर संबोधित कर रहे थे. कल उन्होंने हनुमानगढ़ में किसानों से संबोधित करते हुए तीन कानूनों के खिलाफ बात रखी. उस दौरान उन्होंने कहा, "पहला कानून किसानों को खत्म करने का कानून हैं. दूसरा कानून उद्योगपति जितना चाहे सब्जी, अनाज, फल कितने भी समय के लिए स्टोर करके रख सकता है. मतलब ये व्यक्ति दाम को नियंत्रित कर पाएगा. जैसे ही ये दूसरा कानून लागू होगा हिंदुस्तान में अरबपति लोगों द्वारा जमाखोरी शुरू हो जाएगी." वहीं आज राहुल गांधी अजमेर में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. वहीं नागौर में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत ने बेबाक होकर किसान आंदोलन के खिलाफ अपना पक्ष सामने रखा था. जिस पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. कंगना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर किसान आंदोलन को आतंकी और खालिस्तान का कहा था. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं कंगना के खिलाफ मध्यप्रदेश में मोर्चा निकाला है. इतना ही नहीं अगर कंगना ने किसानों की माफी नहीं मांगी तो उनकी शूटिंग रोकने की धमकी भी दी गई है. ऐसे में कंगना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं,

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.77 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.68 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 75 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 9,309 नए मामले सामने आए और 87 मौतें हुईं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आ रही है.

Share Now

\