मुंबई: चाइनीज मांझे का कहर, 130 से ज्यादा पक्षी हुए घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Wikimedia Commons)

मुंबई: पूरे देश में मंगलवार को बड़े ही धूम-धाम से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार मनाया गया. इस दौरान देखा गया कि पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे (Chinese manja) से बड़े पैमाने पर पक्षी घायल हुए है. खबरों की माने तो सिर्फ मुंबई और मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane)  जिले में करीब 130 से ज्यादा पक्षी (Birds) घायल हुए है. ज्यादातर पक्षियों को पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मांझे खासकर जानलेवा चाइनीज मांझे से चोट पहुंची है. कई पक्षियों के तो पंखे तक कट गए हैं. घायल इन पक्षियों को मुंबई के परेल इलाके में स्तिथ जानवर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अस्पताल में पक्षियों के इलाज करने वाले डॉक्टर जेसी खन्ना (Dr. JC Khanna) की माने तो मुंबई में चाइनीज मांझे से 70 पक्षी घायल हुए है. वहीं मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके में 60 से अधिक पक्षी घायल हुए है. जिनके घायल होने के बाद इलाज के लिए यहां पर लाया गया है. उन्होंने बताया कि इन पक्षियों में उपचार के लिए अस्पताल लाए गए ज्यादातर पक्षियों में कबूतर ज्यादा थे. जिन पक्षियों में कुछ का इलाज करने के बाद छोड़ दिया गया है. वहीं कुछ का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: राजस्थान: मकर संक्रांत‍ि पर चाइनीज मांझे से कटा मासूम का गला, घर में पसरा मातम

इन पक्षियों को लेकर पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था, पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनिमल्स (PETA) इंडिया के प्रवक्ता निकुंज शर्मा का एक बयान आया है. उनका कहना है कि दिल्ली की तरह महाराष्ट्र सरकार को भी इस तरह के मांझे पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होगा, हर साल बेजुबान पक्षी पतंगबाजी का शिकार होते रहेंगे. यह भी पढ़े: कुंभ 2019: मकर संक्रांति के दिन होगा कुंभ का पहला शाही स्नान, खुलेंगे मोक्ष के द्वार

इन पक्षियों को लेकर उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को कोई घायल पक्षी या जानवर कहीं मिलता है, उसकी मदद के लिए 022-24137518 और 24135285 पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 2017 में अपने एक फैसले में चाइनीज मांझे पर बैन लगा चुकी है, लेकिन प्रतिबंध के बाद भी यह मांझा बाजार में लगातार बिक रहा है.