जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 617 नए मामले सामने आए, जिसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 100,968 तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा यहां 511 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. एक आधिकारिक बुलेटिन ने कहा कि गुरुवार को रिपोर्ट किए गए 617 नए मामलों में से 226 जम्मू संभाग से और 391 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 617 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 100,968 हुई : 12 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू यानि की एनडीए की सरकार बनने जा रही है. राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे. उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि, 'आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी हैं.'
वहीं इस चुनाव में एनडीए को महागठबंधन ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े पीछे रह गए. इस हार के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर मंथन बैठक होने जा रही है. बैठक में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. माना जा रह है कि नवनिर्वाचित विधायकों की ये बैठक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी, जिसमें कांग्रेस और वामदलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे राबड़ी आवास पर होगी.सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को पहली बार हुआ जब 24 घंटे में 8000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 8,593 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है. इतने ही समय में 7,264 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 4,59,975 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 4,10,118 लोग ठीक हो चुके हैं. 7,228 लोगों की मौत हुई है. इस समय 42,629 लोगों का इलाज चल रहा है.