जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 617 नए मामले सामने आए, जिसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 100,968 तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा यहां 511 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. एक आधिकारिक बुलेटिन ने कहा कि गुरुवार को रिपोर्ट किए गए 617 नए मामलों में से 226 जम्मू संभाग से और 391 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7,053 नए COVID19 मामले, 6,462 रिकवरी/ डिस्चार्ज/ माइग्रेटेड और 104 मौतें दर्ज हुई. कुल मामले 4,67,028 हुए जिसमें 4,16,580 रिकवरी/ डिस्चार्ज/ माइग्रेशन और 7,332 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 43,116 हैं: दिल्ली सरकार
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7,053 नए #COVID19 मामले, 6,462 रिकवरी/ डिस्चार्ज/ माइग्रेटेड और 104 मौतें दर्ज़ हुई।
कुल मामले 4,67,028 हुए जिसमें 4,16,580 रिकवरी/ डिस्चार्ज/ माइग्रेशन और 7,332 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 43,116 हैं: दिल्ली सरकार pic.twitter.com/UKw3XB6ia5— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
दिल्ली: गांधी नगर इलाके में एक 3 मंजिला कपड़े की दुकान में आग लगी. दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
दिल्ली: गांधी नगर इलाके में एक 3 मंजिला कपड़े की दुकान में आग लगी। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
उत्तराखंड: चमौली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर को दिवाली उत्सव के लिए फूलों और रोशनी से सजाया गया.
उत्तराखंड: चमौली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर को #Diwali उत्सव के लिए फूलों और रोशनी से सजाया गया। pic.twitter.com/HAj1DhwpO8— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
धनतेरस की सभी को शुभकामनाएं. आज हमने आत्मनिर्भर म.प्र. का रोडमैप जारी किया. म.प्र. को आत्मनिर्भर बनाने में हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है. हम अपनी परंपराएं, जीवन मूल्य और संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे. धनतेरस उसी परंपरा का अंग है परंपरानुसार आज चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदे: म.प्र. CM
धनतेरस की सभी को शुभकामनाएं। आज हमने आत्मनिर्भर म.प्र. का रोडमैप जारी किया। म.प्र. को आत्मनिर्भर बनाने में हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। हम अपनी परंपराएं, जीवन मूल्य और संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे। धनतेरस उसी परंपरा का अंग है परंपरानुसार आज चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदे: म.प्र. CM pic.twitter.com/ch0yM3Pp8W— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना परीक्षण करवा लें. मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा है और जल्द ठीक होने की उम्मीद है.
I have tested positive for Covid 19.
Anyone who may have come in contact with me over the last few day, please get yourselves tested.
Am taking appropriate doctoral advice. Hope to recover soon.— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 12, 2020
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या को आज युएई से लौटे वक्त मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए JNU कैंपस में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए JNU कैंपस में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/asjfHfM4Pu— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
केरल में आज कोविड-19 के 5,537 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 77,813 हो गई है.
Kerala records 5,537 new #COVID19 cases today; active cases in the state at 77,813. Total 4,28,529 recoveries have been reported so far: Kerala Government pic.twitter.com/jh0VMTO9wR— ANI (@ANI) November 12, 2020
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ के आशापुरा मंदिर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ पूजा की.
#WATCH गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ के आशापुरा मंदिर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ पूजा की। pic.twitter.com/6D92KUmD4N— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू यानि की एनडीए की सरकार बनने जा रही है. राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे. उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि, 'आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी हैं.'
वहीं इस चुनाव में एनडीए को महागठबंधन ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े पीछे रह गए. इस हार के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर मंथन बैठक होने जा रही है. बैठक में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. माना जा रह है कि नवनिर्वाचित विधायकों की ये बैठक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी, जिसमें कांग्रेस और वामदलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे राबड़ी आवास पर होगी.सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को पहली बार हुआ जब 24 घंटे में 8000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 8,593 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है. इतने ही समय में 7,264 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 4,59,975 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 4,10,118 लोग ठीक हो चुके हैं. 7,228 लोगों की मौत हुई है. इस समय 42,629 लोगों का इलाज चल रहा है.