मुंबई के शिवडी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुरलीधर शंकर वाघमारे का निधन हो गया है.
मुंबईतील शिवडी पोलीस स्टेशन येथील सहाय्यक पोलीस उपनिरीक्षक मुरलीधर शंकर वाघमारे यांचं कोरोना विरुद्ध लढताना दुःखद निधन झालं.
पोलीस महासंचालक व महाराष्ट्र पोलीस दलाचे सर्व अधिकारी आणि कर्मचारी त्यांच्या कुटुंबियांप्रति सहानुभूती व्यक्त करत आहेत.— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) May 12, 2020
पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण को एक लाइन में समेटा जाए तो ये- हेडलाइन हंटिंग है. एक संख्या है बीस लाख करोड़, कोई ब्योरा नहीं है.’’
-@PMOIndia ‘s speech can be summed up in one word - HEADLINE HUNTING. A NUMBER -20 LAKH CRORES. NO DETAILS.— Manish Tewari (@ManishTewari) May 12, 2020
राजस्थान में कोरोना के मंलगवार को 138 नए मामले पाए गए हैं और 4 लोगों की जान भी गई है, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4126 हो गए हैं. जिसमें 1555 एक्टिव मामले पाए गए हैं. वहीं 117 लोगों की जान भी गई हैं.
138 #COVID19 cases & 4 deaths reported in Rajasthan today, as of 9 pm. Total number of cases in the state is now at 4126, including 1555 active cases, & 117 deaths: State Health Department pic.twitter.com/FQrL3quyXX— ANI (@ANI) May 12, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को चार हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 201 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में चार मौतें हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 से बढ़कर 3986 हो गई है
कोरोना वायरस को लाकर पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस के बारे में लोगों को 18 मई से पहले जानकारी दे दी जायेगी.
लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4,
पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।
राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4
से जुड़ी जानकारी भी आपको
18 मई से पहले
दी जाएगी: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
कोरोना संकट: पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की हैं
हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,
जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,
और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,
उसे जोड़ दें तो ये
करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।
ये पैकेज भारत की
GDP का
करीब-करीब
10 प्रतिशत है: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
कोरोना संकट: पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की हैं
हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,
जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,
और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,
उसे जोड़ दें तो ये
करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।
ये पैकेज भारत की
GDP का
करीब-करीब
10 प्रतिशत है: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं.
कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं।
ये आर्थिक पैकेज,
'आत्मनिर्भर
भारत अभियान'
की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है। सवाल यह है कि आखिर कैसे? इस सवाल का भी उत्तर है- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प: PM मोदी
दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है। सवाल यह है कि आखिर कैसे? इस सवाल का भी उत्तर है- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प: PM मोदी pic.twitter.com/Qv2ehn5Jfv— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- "आत्मनिर्भर भारत".
जब कोरोना संकट शुरु हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई (PPE) किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र
उत्पादन होता था। आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं :नरेंद्र मोदी https://t.co/up6pPDipr7— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 67 हजार 152 पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 2 हजार 206 हो गई है. साथ ही 20 हजार 917 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 44 हजार 29 एक्टिव केस हैं. कोरोना को लेकर देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग फिर की है. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है.
वहीं लॉकडाउन के बीच ट्रेनें शुरू हो रही हैं. आज कुल 8 ट्रेनें चलने वाली हैं जो राजधानी दिल्ली से अलग-अलग शहरों में जानेवाली हैं. ये सभी ट्रेनें केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद चल रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस ने अमेरिका में कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 80 हजार के पार चला गया है. इसके साथ ही यहां 13 लाख से अधिक लोग कोरोना के शिकंजे में हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की जान गई है.