12 May, 23:44 (IST)

मुंबई के शिवडी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुरलीधर शंकर वाघमारे का निधन हो गया है.

12 May, 22:46 (IST)

पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण को एक लाइन में समेटा जाए तो ये- हेडलाइन हंटिंग है. एक संख्या है बीस लाख करोड़, कोई ब्योरा नहीं है.’’

12 May, 22:22 (IST)

राजस्थान में कोरोना के मंलगवार को 138 नए मामले पाए गए हैं और 4 लोगों की जान भी गई है, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4126 हो गए हैं. जिसमें 1555 एक्टिव मामले पाए गए हैं. वहीं 117 लोगों की जान भी गई हैं.

12 May, 22:16 (IST)

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को चार हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 201 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में चार मौतें हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 से बढ़कर 3986 हो गई है

12 May, 20:44 (IST)

कोरोना वायरस को लाकर पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस के बारे में लोगों को 18 मई से पहले जानकारी दे दी जायेगी.

12 May, 20:32 (IST)

कोरोना संकट: पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की हैं 

12 May, 20:31 (IST)

कोरोना संकट: पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की हैं 

12 May, 20:28 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं.

12 May, 20:18 (IST)

दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है। सवाल यह है कि आखिर कैसे? इस सवाल का भी उत्तर है- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प: PM मोदी

12 May, 20:14 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- "आत्मनिर्भर भारत".

Load More

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 67 हजार 152 पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 2 हजार 206 हो गई है. साथ ही 20 हजार 917 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 44 हजार 29 एक्टिव केस हैं. कोरोना को लेकर देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग फिर की है. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है.

वहीं लॉकडाउन के बीच ट्रेनें शुरू हो रही हैं. आज कुल 8 ट्रेनें चलने वाली हैं जो राजधानी दिल्ली से अलग-अलग शहरों में जानेवाली हैं. ये सभी ट्रेनें केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद चल रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस ने अमेरिका में कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 80 हजार के पार चला गया है. इसके साथ ही यहां 13 लाख से अधिक लोग कोरोना के शिकंजे में हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की जान गई है.