राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने यहां रविवार को कहा कि मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए भारत को पूर्व प्रधानमंत्री जैसे एक आर्थिक विशेषज्ञ की जरूरत है. पवार ने उन दिनों को याद किया जब 1990 की शुरुआत में देश वित्तीय संकट से गुजर रहा था और मनमोहन सिंह वित्तमंत्री थे और वह एक केंद्रीय मंत्री थे.
भारत को एक मनमोहन सिंह की जरूरत: शरद पवार : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर खुद लोगों को दी है. इसके बाद अभिषेक बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं ऐश्वर्या और जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बृह्न्मुंबई महानगरपालिका के 57 वर्षीय वार्ड अधिकारी की कोरोना महामारी के कारण उनकी मौत हो गई. वे मार्च महीने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे थे. बिहार में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.
साथ ही इशारों-इशारों में उन राजनीतिक दलों को पर निशाना साधा है, जो कोरोना वायरस की वजह से विधानसभा चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दुनियाभर कोरोना के अब तक 2.14 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4996 लोगों की मौत हो गई. विश्वभर में एक करोड़ 28 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल को शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है. असम में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. जिससे राज्य में प्रभावित होनेवालों की संख्या 6 लाख 2 हजार हो गई है.