पश्चिम बंगाल में मवेशियों के 128 सिर बरामद, 13 तस्कर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाईल फोटो )

कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सीमावर्ती इलाकों में शनिवार रात छापे के दौरान मवेशियों के 128 सिर जब्त किए और 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, मवेशियों के ये सिर बांग्लादेश से तस्करी कर लाए जा रहे थे. मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के हरूदंगा सीमा चौकी से जवानों ने मवेशियों के 51 सिर बरामद किए, जबकि मालदा के सोवापुर चौकी से 32 मवेशियों के सिर जब्त किए गए और छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसमें तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं.

उत्तर 24 परगना जिले के काजुली में सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया और मवेशियों के छह सिर जब्त किए गए, जबकि दक्षिण बंगाल के सीमावर्ती जिलों के विभिन्न इलाकों से 39 सिर जब्त किए गए.