Coronavirus Update: पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 127 नए मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पुडुचेरी, 31 मार्च : पुडुचेरी (Puducherry) में बुधवार को सुबह दस बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 127 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 41,468 हो गए हैं. इस महामारी से किसी और व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है जिससे मृतकों की संख्या 682 बनी हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग (Department of Health and Family Welfare Services) के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 2,132 लोगों की जांच के बाद नए मामले सामने आए.

नए मामलों में 76 पुडुचेरी, 43 कराईकल, एक यनम और सात माहे में आए. निदेशक ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से मृत्यु और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.64 प्रतिशत और 95.77 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 94 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3,135 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

पुडुचेरी और उसके दूरस्थ इलाकों में अब भी 1074 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से 780 मरीज घर में पृथक वास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 26,368 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और 11,958 अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है.