11 Dec, 23:59 (IST)

कोरोना के असम में शुक्रवार को 127 नए केस पाए गए, जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2,14,432 हो गई.

11 Dec, 22:59 (IST)

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों को अब फ्री में ब्लड मिलेगा. सरकार की तरफ से शुक्रवार को इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

11 Dec, 22:34 (IST)

केरल के मलप्पुरम में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 2.5 रही. वहीं किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

11 Dec, 22:02 (IST)

कोरोना के उत्तर प्रदेश में आज 1613 नए केस मिले. वहीं 17 मरीजों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,62,722 हो गई हैं.

11 Dec, 21:08 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके निवास स्थान पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मुलाकात की है.

11 Dec, 20:54 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ता कल AAP के 62 विधायकों के निवास या कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे. ताकि केजरीवाल साहब की नींद खुल सके. नगर निगमों का काम चलता रहे इसलिए ये तय किया गया है कि उनका कार्यालय सोमवार को यहीं (दिल्ली CM आवास) से चलेगा- हर्ष मल्होत्रा,पूर्वी दिल्ली नगर निगम

11 Dec, 20:38 (IST)

मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की हैं कि हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो घंटे में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं.

11 Dec, 20:31 (IST)

कोरोना केमहाराष्ट्र में आज 4268 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 87 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 2774 लोग ठीक भी हुए हैं.

11 Dec, 20:28 (IST)

गुजरात के सूरत में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपी फरार चल रहा है. जो अब तक पुलिस के गिरफ्त के बाहर हैं.

11 Dec, 19:55 (IST)

गुजरात में शादी समारोह के लिए लेनी होगी ऑनलाइन इजाजत, शादी में 100 लोग हो सकते हैं शामिल

Load More

आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई है. अगर उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल जाती है, तो उनका जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा. क्योंकि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में उन्हें पहले ही बेल मिल चुकी है. लालू यादव पर चारा घोटाला के पांचवें मामले पर आज सुनवाई होगी.

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, जिसे देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपील की और कहा कि, बहनों और भाईयों से आग्रह करता हूं कि आप सबने चर्चा के दौरान जो प्रश्न उठाए थे उनका समाधान करने के लिए लिखित प्रस्ताव भारत सरकार ने आपके पास भेजा है. आप उन पर विचार करें और आपकी तरफ से जब भी चर्चा के लिए कहा जाएगा भारत सरकार एकदम चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन किसान नेताओं का कहना है कि, पंजाब में टोल प्लाजा, मॉल, रिलायंस के पंप, बीजेपी नेताओं के दफ्तर और घरों के आगे धरना जारी रहेगी है. इसके अलावा 14 तारीख को पंजाब के सभी DC ऑफिसों के बाहर धरने दिए जाएंगे.

दुनिया के 218 देशों में अबतक सात करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 6.60 लाख नए मामले सामने आए और 12,522 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 4 दिसंबर को सबसे ज्यादा 6.94 लाख केस और 3 दिसंबर को सबसे ज्यादा 12,861 लोगों की मौत हुई थी. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, जर्मनी, यूके, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं 37 DDC निर्वाचन क्षेत्रों में बीते दिन पांचवें फेज़ के लिए मतदान हुआ जिसमें से 17 कश्मीर और 20 जम्मू डिवीजन में थे. आज पूरे जम्मू-कश्मीर में 4,22,511 वोट पड़े. फेज़ 5 में J&K में कुल मतदान प्रतिशत 51.2 रहा. जम्मू में 66.67% और कश्मीर में 33.57% मतदान हुआ.