मुंबई से सटे ठाणे के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मेडिकल दुकान में आग लग गई है. आग लगने के बाद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती चार कोरोना के मरीजों को वहां से ठाणे के महानगर पालिका में स्थानांतरित किया जा रहा है.
मुंबई से सटे ठाणे के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मेडिकल दुकान में लगी आग: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित बुलंदशहर (Bulandshahr) में सड़क हादसे में आज एक लड़की की मौत हो गई. मृतक लड़की का नाम सुदीक्षा भाटी (Sudiksha Bhati) बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार सुदीक्षा भाटी एचसीएल (HCL) की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पर अमेरिका (United States) में पढ़ रही थीं. एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि, 'मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच की जा रही है.'
इस घटना के पश्चात सुदीक्षा भाटी के चाचा सतेंद्र भाटी (Satendra bhati) ने बताया कि, 'रास्ते में एक बुलेट ने हमें कई बार ओवरटेक किया, मैंने मोटरसाइकिल की स्पीड कम की और बुलेट सवार ने आगे जाकर अचानक ब्रेक मारी जिससे हमारा बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ. सतेंद्र भाटी के अनुसार सुदीक्षा के सिर में गंभीर चोट आई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके अलावा आज पुरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित झंडेवालान मंदिर में जन्माष्टमी के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया, 'इस बार छोटे स्तर पर कार्यक्रम होंगे, ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होगी. स्मार्त संप्रदाय के लोग आज जन्माष्टमी मना रहे हैं और वैष्णव लोग कल जन्माष्टमी मनाएंगे. हम कल जन्माष्टमी मनाएंगे.'
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट पर कुपवाड़ा के लालपुरा में कल देर शाम एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस सर्च अभियान में तीन संदिग्ध पकड़े गए हैं. पकड़े गए लोगों के पास से मैगजीन और गोला बारूद के साथ 1 AK और 2 पिस्तौल बरामद हुईं है. संयुक्त अभियान चल रहा है.