गृहमंत्रालय के रिपोर्ट में खुलासा, इस साल कश्मीर में 119 आतंकी मारे गए

गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में 119 आतंकवादी मारे गए हैं और इस दौरान 24 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (Home Department) ने बुधवार को कहा कि इस साल अब तक जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 119 आतंकवादी मारे गए हैं और इस दौरान 24 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस साल 26 जून तक जम्मू कश्मीर में 119 आतंकवादी मारे गए. रेड्डी ने कहा कि 2018 में जम्मू कश्मीर में 252 और 2017 में 208 आतंकवादी मारे गए थे.

उन्होंने बताया कि 2018 में 44 और 2017 में 56 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. रेड्डी ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि आतंकवाद में शामिल होने वाले गुमराह स्थानीय युवाओं की संख्या में चालू वर्ष के दौरान गिरावट की प्रवृत्ति देखी गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों 2017 और 2018 में मारे गए विदेशी आतंकवादियों की संख्या स्थानीय आतंकवादियों से ज्यादा है.

Share Now

\