11 साल के बच्चे ने पेश की बहादुरी की मिसाल, महिला और बच्चे को डूबने से बचाया
11 साल के बच्चे महिला और बच्चे को डूबने से बचाया (Photo Credits-ANI Twitter)

सोनितपुर. असम (Assam) के सोनितपुर (Sonitpur) में बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए एक 11 वर्षीय बच्‍चे उत्‍तम ताती ने नदी में डूब रही महिला और उसके बच्‍चे की जान बचा ली. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि यह घटना सात जुलाई की है. महिला अपने दो छोटे बच्‍चों के साथ नदी पार करने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान नदी में पानी का बहाव तेज हो गया.

इस पुरे वाकये के बारे में सोनितपुर (Sonitpur) के डीएम लख्या ज्‍योति दास (DM Lakhya Jyoti Das) ने बताया, 'महिला और उसके बच्‍चों को नदी में डूबता देख उत्‍तम ताती ने नदी में छलांग लगा दी. कुछ ही देर की मेहनत के बाद वह तीनों लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लाया. हमने डिप्टी कमिश्नर से बात की है कि बच्चे की बहादुरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.' उत्तम ताती मिसामारी का रहने वाला है. यह भी पढ़े-महाराष्‍ट्र: 11 साल के बच्‍चे ने मोदी सरकार को लिखी चिठ्ठी, कहा- 'PUBG गेम पर लगाया जाए बैन'

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश का काफी कहर देखने को मिल रहा है.