मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मरीज पाए है. इस तरह राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 3785 हो गई हैं. वहीं अब तक 221 लोगों की जान भी गई हैं1 मौतें
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मरीज पाए ,पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 3785 हुई: 11 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हुईं जिनमें से एक थी लोगों का पलायन करना. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संकट पर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ बैठक करेंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हुईं जिनमें से एक थी लोगों का पलायन करना. लंबे वक्त से रुकी हुई रेल सेवा के चलते लोग पैदल ही अपने गांव की ओर प्रस्थान करने लगे. वहीं एक बार फिर सरकार ने यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. 12 मई से राजधानी दिल्ली से कुछ ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए आज शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. आम लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद यातायात खोलने की ये पहली शुरुआत है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संकट पर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ बैठक करेंगे. लॉकडाउन 3.0 के बाद इस महामारी पर पहली चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं इस महामारी से देश में मरीजों का आंकड़ा करीब 63 हजार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस 62 हजार 939 है, जिसमें 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,358 लोग ठीक हो चुके हैं.